कर्क राशिफल 2017
Karak Rashifal
आप कुछ नए कार्यों की योजनाएँ बनायेंगे, जिनमें सफलता मिलने की संभावना है। सट्टे, लॉटरी जैसे अनैतिक कार्यों से दूर रहें, नहीं भाग्य हर काम में सितम्बर माह से साथ देगा। अगर आप राजनीति में हैं तो यश प्राप्त होगा। नया परिचय मित्रता में बदलने से ख़ुशी मिलेगी। अक्टूबर से नवंबर माह के मध्य तक कोई भी कार्य सोच-समझकर करें लम्बी दूरी की यात्रा करने से बचें। प्रेम संबंधों में मज़बूती आएगी आपके क़ारोबार में प्रगति की संभावना है और कोई रुकी हुई रकम प्राप्त होने से चिंता का निवारण भी होगा। परिवार में सुख-शांति भी बढ़ेगी। नौकरी की तलाश में लगे युवाओं को सफलता अवश्य मिलेगी। साथ ही जो लोग नौकरी बदलना चाहते हैं उनके लिए भी नए अवसर आएंगे।गुप्त रोग मूत्र विकार शुगर आदि से कष्ट होगे |केतू शनि की शांति करवे |
No comments:
Post a Comment