Pages

Tuesday, 10 October 2017

दिवाली पूजा शुभ मुहूर्त 2017

दिवाली पूजा शुभ मुहूर्त 2017 

diwali puja  shubh muhurt 2017 

दिवाली पर शुभ मुहूर्त और सही विधि से पूजा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. इस दिन दीप जलाकर मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. दिवाली को दीपावली के नाम से भी जाना जाता है. दिवाली का त्योहार धनतेरस पर्व से शुरू होकर भैया दूज पर खत्म होता है.
 
Related imageवैसे तो कार्तिक माह लगते ही त्योहारों की झड़ी लग जाती है. अश्विन की शरद पूर्णिमा से ही कार्तिक लग जाता है. इस महीने में कई त्योहार मनाए जाते हैं. इसी माह में दिवाली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज और छठ जैसे बड़े त्योहार आते हैं. इस बार दिवाली 19 अक्टूबर को है. इस दिन मां लक्ष्मी की विशेष रूप से पूजा की जाती है.
दिवाली पूजा 2017 और दिवाली शुभ मुहूर्त
दिवाली 2017 - 19 अक्टूबर गुरुवार
इस दिन पूजा करने के लिए 3 शुभ मुहूर्त है. इन तीनों मुहूर्त में पूजा करने का विशेष महत्व होता है. इन विशेष मुहूर्त पर आप मां लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु, भगवान गणेश और भगवान  कुबेर की पूजा करें.
 
1. प्रदोष काल मुहूर्त
समय- 1 घंटा और 5 मिनट
मां लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त- 05.43 से 08.06 
वृषभ काल- 7.11 से 9.06 
 
2. चौघड़िया पूजा मुहूर्त
सुबह- 6.28 से 7.53 
शाम- 4.19 से 8.55
3.महानिशिता काल मुहूर्त
लक्ष्मी पूजा का अवधि- 51 मिनट
महानिशिता काल- 11.40 से 12.31 
 

No comments:

Post a Comment