Pages

Tuesday, 14 November 2017

व्यापार- वृद्धि व दुकान बंधन खोलने वाला अचूक मंत्र

 व्यापार- वृद्धि व दुकान बंधन खोलने वाला अचूक  मंत्र 

Trade-up
  विधि: पहले किसी शुभ मुहूर्त में घृत, गुग्गुल की धूप देते हुए 108 जप कर लें। दुकान खोलकर साफ-सफाई करने के बाद काली साबुत उड़द के दानों पर 108 बार मंत्र पढ़कर दुकान में बिखेर दें तथा कुछ दाने बैठने वाली गद्दी के नीचे अवश्य ही डालें। प्रयोग रविवार के दिन से प्रारंभ कर आवश्यकतानुसार 3, 5 या 7 रविवार तक लगातार करें। प्रारंभ व समापन रविवार को ही करने से लाभ होगा। इससे व्यापार में वृद्धि तथा दुकान बंधी हो तो खुल जाना स्वाभाविक है। 
मंत्र: भंवर वीर तू चेला मेरा, खोल दुकान कहा  कर मेरा। उठै जो डण्डी बिकै जो माल, भंवरवीर सोखे नहिं जाय।

No comments:

Post a Comment