वर्ष 2019 में "मकर संक्रांति" का पर्व कब मनाये सही मुहूर्त पुण्य काल makar sankranti 2019 know the exact date and right time
वर्ष 2019 में "मकर संक्रांति" का पर्व 14 व 15 तारीख को मनाया जाएगा। सूर्य के राशि परिवर्तन को संक्रांति कहते हैं। जब सूर्य गोचरवश भ्रमण करते हुए मकर राशि में प्रवेश करते हैं तब इसे "मकर-संक्रांति" कहा जाता है। वर्ष 2019 में सूर्य दिनांक 14 जनवरी को सायंकाल 7 बजकर 51 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे। उदयकालीन तिथि की मान्यतानुसार सूर्य 15 जनवरी को प्रात: मकर राशि में होंगे अत: इसी दिन "मकर-संक्रांति" का पर्व मनाया जाएगा।संक्रांति का वाहन सिंह एवं उपवाहन गज (हाथी) होगा। वर्ष 2019 में संक्रांति श्वेत वस्त्र धारण किए स्वर्ण-पात्र में अन्न ग्रहण करते हुए कुंकुम का लेप किए हुए उत्तर दिशा की ओर जाती हुई आ रही है।
विशेष पुण्यकाल
"मकर संक्रांति" के दिन पवित्र नदियों में तिल का उबटन लगा कर स्नान करना विशेष लाभप्रद रहता है। "मकर संक्रांति" स्नान का पुण्य काल दिनांक 14 जनवरी 2019 की अर्द्धरात्रि 2 बजकर 20 मिनट से दिनांक 15 जनवरी 2019 को प्रात:काल 11:30 मिनट तकसमान्य पुण्यकाल 6 बजकर 20 मिनट तक रहेगा।
तिलदान का विशेष महत्व-
"मकर-संक्रांति के दिन तिल-गुड से बनी हुई वस्तुओं का दान देना श्रेयस्कर रहेगा।
12 राशियों पर "मकर संक्रांति" का फ़ल निम्नानुसार होगा-
1. मेष-धनलाभ 2. वृष-हानि3. मिथुन-लाभ 4. कर्क-कार्यसिद्धि5. सिंह-पुण्य लाभ 6. कन्या- कष्ट व पीड़ा7. तुला- सम्मान 8. वृश्चिक- भय व व्याधि 9. धनु- सफ़लता
10. मकर- विवाद11. कुंभ- धनलाभ12. मीन- कार्यसिद्धि
No comments:
Post a Comment