पीपल एक लाभ अनेक -- धन देने वाली चमत्कारी पीपल पूजा
pipal ak labh anek --dhan dene vali pipal puja
हनुमानजी की कृपा पाने के लिए
हनुमानजी की कृपा पाने के लिए भी पीपल के वृक्ष की पूजा करना शुभ होता है। पीपल के वृक्ष के नीचे नियमित रूप से बैठकर हनुमानजी का पूजन, स्तवन करने से हनुमानजी प्रसन्न होते हैं और साधक की हर मनोकामना पूरी करते हैं।
शनि दोष से बचने के लिए
शनि दोष निवारण के लिए भी पीपल की पूजा करना श्रेष्ठ उपाय है। शनिवार की शाम पीपल के नीचे दीपक व तेल चढ़ने नेवेद चढ़ा कर शनिदेव की पूजा करें शनि की शांति होती है
धन प्राप्ति के लिए
पीपल के पेड़ के नीचे शिव प्रतिमा स्थापित करके उस पर प्रतिदिन जल चढ़ाएं और पूजन-अर्चना करें। कम से कम 5 या 11 माला मंत्र का जप (ऊं नम: शिवायं) करें।
No comments:
Post a Comment