वार्षिकराशिफल- कुम्भ राशिफल 2017
वार्षिकराशिफल- कुम्भ राशिफल 2017
Kumbh Rashifal2017
इस वर्ष केतु आप को मान सम्मान में वर्धि धन पुत्रो के भाग्य में अचानक शारीर में चोट से कष्ट आखो में रोग आदि हो प्रॉपर्टी संबंधी कार्यों में सफलता मिलेगी। व्यापारियों और बिज़नेस से जुड़े लोगों के लिए यह वर्ष उत्तम साबित हो सकता है। काम में ईमानदारी बरतें अन्यथा नुक़सान हो सकता है।नौकरी में तरक़्क़ी के भी योग हैं, इसलिए मेहनत करते रहें और निराश न हों। नई नौकरी की तलाश में लगे हुए युवाओं को इस वर्ष सफलता अवश्य मिलेगी। करियर में अच्छी शुरुआत मिलने की संभावना है। क़ानून, चिकित्सा, वाणिज्य आदि क्षेत्रों से जुड़े लोगों के लिए समय अनुकूल रहेगा।लोहा भूमि मशीनरी पत्थर सीमेंट कोयला चमडा आदि से लाभ हो लेकिन कुछ अशुभ फल जेसे स्त्री से वैमनस्यता व्यापर में परिवर्तन धन हानि वन्धन शोक भय आदि हो |राहू गुरु का दान करे एव यंत्र की सेवा करे |
No comments:
Post a Comment