दूध की शक्ति से हो धन की समस्या दूर एक प्रयोग dudh ki shakti se ho dhn ki samsya dur ak pryog
यदि कोई व्यक्ति पैसों की जुड़ी परेशानियों का सामना कर रहा है घर या किसी मंदिर मे प्रतिदिन स्फटिक शिवलिंग या शिव मंदिर मे शिवलिंग पर दूध अर्पित करना चाहिए। ब्रह्म मुहूर्त में या सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि कर्मों से निवृत्त हो जाएं। इसके बाद घर से कच्चा दूध लेकर किसी शिव मंदिर जाएं। मंदिर में शिवलिंग पर जल, दूध, पुष्प, अक्षत आदि पूजन सामग्री अर्पित करें और प्रार्थना करें। इस उपाय से पैसों की समस्या दूर हो जाती हैं।
No comments:
Post a Comment