शिव को प्रसन्न करने के सरल उपाय
शिव भोले नाथ है आप किसी एक उपाय को अपनी सुविधा प्रयोग करते रहे कुछ समय बाद आपको उसका फल मिलने लगे लगेगा|
दुर्वा से पूजन करने पर आयु बढ़ती है। धतूरे के पुष्प के पूजन करने पर भगवान शंकर सुयोग्य पुत्र प्रदान करते हैं, जो कुल का नाम रोशन करता है। लाल डंठलवाला धतूरा पूजन में शुभ माना गया है।
शमी पत्रों से पूजन करने पर मोक्ष प्राप्त होता है। बेला के फूल सेपूजन करने पर शुभ लक्षणों से युक्त पत्नी मिलती है।
चन्द्र ग्रह की शांति के लिए शक्कर मिश्रित दूध भगवान शिव को चढ़ाएं। सुगंधित तेल से शिव का अभिषेक करने पर समृद्धि में वृद्धि होती है।
भगवान शिव पर ईख (गन्ना) के रस की धारा चढ़ाई जाए तो सभी आनन्दों की प्राप्ति होती है। शिव को गंगाजल चढ़ाने से भोग व मोक्ष दोनों की प्राप्ति
मधु(शहद) की धारा शिव पर चढ़ाने से धन सम्वन्धी बाधा दूर होती है
लाल व सफेद आंकड़े के फूल से शिव का पूजन करने पर भोग व मोक्ष की प्राप्ति होती है
धतूरे के पुष्प के पूजन करने पर भगवान शंकर सुयोग्य पुत्र प्रदान करते हैं, जो कुल का नाम रोशन करता है। लाल डंठलवाला धतूरा पूजन में शुभ माना गया है।
No comments:
Post a Comment