Tuesday, 2 January 2018

राशी और लग्न से जाने कैसा होगा आपका जीवनसाथी और उसका स्वभाव

राशी और लग्न से जाने  कैसा होगा आपका जीवनसाथी और उसका स्वभावrashi aur lagn se jane kaise hoga aapka jivan saathi aur uska swavabh



Image result for जीवनसाथी राशी और लग्न से जाने कैसा होगा आपका जीवनसाथी और कैसा होगा उसका स्वभाव.शादी को लेकर हर लड़की और लड़के के मन ये यही प्रश्न उठता है कि उसका लाइफ पार्टनर कैसा होगा, उसका स्वभाव कैसा होगा?युवावस्था में आने के बाद हर किसी के मन में अपने होने वाले पति या पत्नी के बारे में जानने की प्रबल इच्छा होती है ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आपकी कुंडली का सप्तम भाव बताता है किआपका होने वाला जीवन साथी कैसा होगा.

मेष राशि के अनुसार कैसा होगा आपका जीवनसाथी 

मेष लग्न वालों की कुंडली में सप्तम भाव का स्वामी शुक्र होता है और इनकी राशि तुला होती है शुक्र को विवाह का कारक माना जाता है मेष राशि वाले जातकों को सुंदर और सुशिक्षित जीवनसाथी की प्राप्ति होती है. शुक्र कला प्रेमी व सौंदर्य के प्रतीक कहे जाते है इसीलिए मेष राशि वाले जातकों का जीवनसाथी घर की साज सज्जा पर विशेष ध्यान देने वाला होगा.

वृष राशि के अनुसार कैसा होगा आपका जीवनसाथी 

वृष लग्न वालों की कुंडली में सातवे भाव का स्वामी मंगल व राशि वृश्चिक है, ऐसी कन्या या पुरूष का जीवनसाथी थोड़ा कम पड़ा लिखा होता है ऐसे जातक का जीवन संघर्षमय होता है.

मिथुन राशि के अनुसार कैसा होगा आपका जीवनसाथी Mithun Rashi

इस लग्न वालों की कुंडली में के सप्तम भाव का स्वामी गुरु होता है और राशि धनु होती है. ऐसी कन्या या पुरूष का जीवनसाथी  सुंदर और गौरवशाली होता है. इनके जीवनसाथी को अवज्ञा करने वाले लोग पसंद नहीं होते है.
कर्क राशि के अनुसार कैसा होगा आपका जीवनसाथी 
कर्क राशि के लग्न का स्वामी चंद्रमा और सप्तमेश शनि होते हैं. ऐसी कन्या और पुरूष के जीवनसाथी पढ़ाई के शौकीन होते है ऐसी कन्या  और पुरूष का जीवनसाथी आत्म- सम्मानी होता है. 
सिंह राशि के अनुसार कैसा होगा आपका जीवनसाथी
इस लग्न लड़कियों के सप्तम भाव में शनि और राशि कुंभ होती है, इस लग्न की कन्या का जीवनसाथी बहुत मेहनती होता है और अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए बहुत मेहनत करने वाला होता है ऐसी कन्या और पुरूष का जीवनसाथी बड़ों की सेवा करने वाला और दूसरों की भलाई करने वाला होता है.
कन्या राशि के अनुसार कैसा होगा आपका जीवनसाथी जीवनसाथी देखने में बहुत ही सुन्दर, वाक्पटु और धार्मिक वृत्ति वाला भाग्यशाली पुरुष होता है.
तुला राशि के अनुसार कैसा होगा आपका जीवनसाथी 
तुला लग्न, ऐसे जातकों के सप्तम भाव में मंगल और राशि मेष होती है ऐसे जातकों का जीवनसाथी थोड़ा क्रोधी स्वभाव का होता है ऐसे जातकों का वैवाहिक जीवन सफल होता है.
वृश्चिक राशि के अनुसार कैसा होगा आपका जीवनसाथी
वृश्चिक लग्न की कन्या और पुरूष का सप्तमेश शुक्र और राशि वृष होती है.ऐसे जातकों का जीवनसाथी बहुत ही शांत स्वभाव का होता है और साथ ही भावुक किस्म का भी होता है. ऐसे जातकों का जीवनसाथी अपने दांपत्य-जीवन में मधुरता बनाए रखने की कोशिश करता है.
धनु राशि के अनुसार कैसा होगा आपका जीवनसाथी
धनु लग्न वालों के सप्तम भाव में बुध होता है और धनु लग्न की राशि मिथुन होती है ऐसे जातकों का जीवनसाथी शालीन और उच्च विचार वाला होता है इस लग्न की राशि का जीवनसाथी सुंदर और बहुत ही भाग्यशाली होता है.
मकर राशि के अनुसार कैसा होगा आपका जीवनसाथी
इस लग्न वालों के सप्तम भाव में चंद्रमा होते है और इनकी राशि कर्क होती है ऐसे जातकों का जीवनसाथी मधुर वाणी और भावुक प्रवृति का होता है. ऐसे जातक अनुशासन प्रिय होते है और ये हर परिस्थिति में खुद को ढाल लेते है. 
कुम्भ राशि के अनुसार कैसा होगा आपका जीवनसाथी
       कुंभ लग्न वालों का जीवनसाथी अपनी बात मनवाने वाला होता है ये दूसरों के साथ मेल-मुलाकात करने वाले स्वभाव वाला होता है
 मीन राशि के अनुसार कैसा होगा आपका जीवनसाथी
                     मीन लग्न के सप्तम भाव में बुध और राशि कन्या होती है. ऐसे जातकों का जीवनसाथी देखने में सुंदर और कम बोलने वाला होता है. ऐसे जातकों का जीवनसाथी अपने मन में बहुत सारी इच्छाएं रखने वाला होता है.

No comments:

Post a Comment