शनि की शांति के सरल उपाय -शनिवार को करे
shani ki shanti ke sarl upay--shanivar ko kre
यदि आपको शनि की साढ़ेसाती हो या ढय्या, राहु-केतु का कालसर्प दोष हो या पितृ दोष कोईदोष हो पीपल पूजन से सभी शांत हो जाते है |शास्त्रों में बताया गया है की पीपल में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास होता है इस लिए पीपल की सेवा करने से सभी कष्ट दूर होते है |
धन लाभ के लिए -----
किसी भी शनिवार की शाम को गुड एवम खड़ी उड़द के 11 दाने पर थोड़ा सा सिंदूर लगाएं और उसे किसी भी पीपल के नीचे रख आएं। वापस आते समय पीछे मुड़कर नहीं देखें। यह उपाय शनिवार से ही शुरू करना चाहिए। हर शनिवार यह उपाय करते रहें।
सु ख-शांति के लिए ----
घर में सुख-शांति नहीं रहती हो और हमेशा वाद-विवाद होते रहते हों तो ये उपाय करें। उपाय के अनुसार शनिवार को किसी पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं यह उपाय हर शनिवार करें |
शनिवार को ऐसे करें तेल का दान
शनिवार के शनि को मनाने का सबसे अच्छा उपाय है तेल का दान करना। इस उपाय के लिए एक कटोरी में तेल लें और उसमें अपना चेहरा देखें, इसके बाद इस तेल का दान कर दें। यह उपाय सर्वाधिक प्रचलित है।
काले कंबलएवम छाते का दान
शनि और राहु-केतु के दोषों को दूर करने के लिए शनिवार के दिन किसी गरीब व्यक्ति को काले कंबल का दान करें। ये तीनों ग्रह गरीबों का प्रतिनिधित्व करते हैं और इस कारण जो गरीब की मदद करता है, उन लोगों पर इन ग्रहों की विशेष कृपा रहती है। साथ ही, आप छाते का दान भी कर सकते हैं।
हर शनिवार पीपल की ग्यारह परिक्रमा करें
शनि की साढ़ेसाती हो या ढय्या, राहु-केतु का कालसर्प दोष हो या पितृ दोष, यदि आप हर शनिवार किसी पीपल की ग्यारह परिक्रमा करेंगे तो इन दोषों की शांति हो सकती है। साथ ही, पीपल कोमीठा जल भी अर्पित करें और पूजन करें।धन लाभ होता है |
तेल के दीपक---
हनुमानजी के भक्तों को शनिदेव से किसी प्रकार का कोई भय नहीं रहता है। यदि आप शनि के बुरे प्रभावों से जल्द मुक्ति पाना चाहते हैं तो शनिवार के दिन से प्रतिदिन किसी भी हनुमान मंदिर में जाएं। हनुमानजी के सामने तेल का दीपक लगाएं शनिवार से यह उपाय प्रारंभ करें। इसके बाद उपाय प्रतिदिन करना चाहिए।
यदि आप प्रतिदिन नहीं कर सकते हैं तो कम से कम हर शनिवार को अवश्य करें। इससे बहुत ही जल्द आपकी कई समस्याओं का समाधान हो जायेगा |
No comments:
Post a Comment