Friday, 23 February 2018

होली के चमत्कारी टोटके



होली के  चमत्कारी   टोटके
holi ke chamatkari totke 


Image result for holi1. होली की रात सरसों के तेल का चौमुखी दीपक घर के मुख्य द्वार पर लगाएं व उसकी पूजा करें। इसके बाद भगवान से सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें। इस प्रयोग से हर प्रकार की बाधा का निवारण होता है।
2. यदि व्यापार या नौकरी में उन्नति न हो रही हो, तो 21 गोमती चक्र लेकर होलिका दहन की रात में शिवलिंग पर चढ़ा दें। इससे बिजनेस में फायदा होने लगेगा।
3. होली पर किसी गरीब को भोजन अवश्य कराएं। इससे आपकी मनोकामना पूरी होगी।
4. यदि राहु के कारण परेशानी है तो एक नारियल का गोला लेकर उसमें अलसी का तेल भरें। उसी में थोड़ा सा गुड़ डालें और इस गोले को जलती हुई होलिका में डाल दें। इससे राहु का बुरा प्रभाव समाप्त हो जाएगा।
5. धन हानि से बचने के लिए होली के दिन घर के मुख्य द्वार पर गुलाल छिड़कें और उस पर दोमुखी दीपक जलाएं। दीपक जलाते समय धन हानि से बचाव की कामना करें। जब दीपक बुझ जाए तो उसे होली की अग्नि में डाल दें। यह क्रिया श्रद्धापूर्वक करें, धन हानि नहीं होगी।
6. घर की सुख-समृद्धि के लिए परिवार के प्रत्येक सदस्य को होलिका दहन में घी में भिगोई हुई दो लौंग, एक बताशा और एक पान का पत्ता अवश्य चढ़ाना चाहिए। साथ ही होली की 11 परिक्रमा करते हुए होली में सूखे नारियल की आहुति देनी चाहिए।
7. अगर किसी ने आप पर कोई टोटका किया है तो होली की रात जहां होलिका दहन हो, उस जगह एक गड्ढा खोदकर उसमें 11 अभिमंत्रित कौड़ियां दबा दें। अगले दिन कौड़ियों को निकालकर अपने घर की मिट्टी के साथ नीले कपड़े में बांधकर बहते जल में प्रवाहित कर दें। जो भी तंत्र क्रिया आप पर किसी ने की होगी वह नष्ट हो जाएगी।
8. यदि आपके घर में किसी भूत-प्रेत का साया है तो जब होली जल जाए, तब आप होलिका की थोड़ी-सी अग्नि अपने घर ले आएं और अपने घर के आग्नेय कोण में उस अग्नि को तांबे या मिट्टी के पात्र में रखें। सरसों के तेल का दीपक जलाएं। इस उपाय से आपकी परेशानी दूर हो जाएगी।
9. बेरोजगार हैं तो होली की रात 12 बजे से पहले एक नींबू लेकर चौराहे पर जाएं और उसके चार टुकड़े कर चारों दिशाओं में फेंक दें। वापिस घर आ जाएं किन्तु ध्यान रहे, वापिस आते समय पीछे मुड़कर न देखें।
10. यदि आपका पैसा कहीं फंसा है तो होली के दिन 11 गोमती चक्र हाथ में लेकर जलती हुई होलिका की 11 बार परिक्रमा करते हुए धन प्राप्ति की प्रार्थना करें..फिर एक सफेद कागज पर उस व्यक्ति का नाम लाल चन्दन से लिखें जिससे पैसा लेना है फिर उस सफेद कागज को 11 गोमती चक्र के साथ में कहीं गड्ढा खोदकर दबा दें। इस प्रयोग से धन प्राप्ति की संभावना बढ़ जाएगी।
11. यदि आपको कोई अज्ञात भय रहता है तो होली पर एख सूखा जटा वाला नारियल, काले तिल व पीली सरसों एक साथ लेकर उसे सात बार अपने सिर के ऊपर उतार कर जलती होलिका में डाल देने से अज्ञात भय समाप्त हो जाएगा।
12. होलिका दहन के दूसरे दिन होलिका की राख को घर लाकर उसमें थोड़ी सी राई व नमक मिलाकर रख लें। इस प्रयोग से भूत-प्रेत या नजर दोष से मुक्ति मिलती है।
13. शत्रुओं से छुटकारा पाने के लिए होलिका दहन के समय 7 गोमती चक्र लेकर भगवान से प्रार्थना करें कि आपके जीवन में कोई शत्रु बाधा न डालें। प्रार्थना के पश्चात पूर्ण श्रद्धा व विश्वास के साथ गोमती चक्र जलती हुई होलिका में डाल दें।
14. शीघ्र विवाह के लिए होली के दिन किसी शिव मंदिर जाएं और अपने साथ 1 साबूत पान, 1 साबूत सुपारी एवं हल्दी की गांठ रख लें। पान के पत्ते पर सुपारी और हल्दी की गांठ रखकर शिवलिंग पर अर्पित करें। इसके बाद पीछे देखे बिना अपने घर लौट आएं। यही प्रयोग अगले दिन भी करें। इसके साथ ही समय-समय पर शुभ मुहूर्त में यह उपाय करते रहें । जल्दी ही विवाह के योग बन जाएंगे।
15. होली से शुरू करके बजरंग बाण का 40 दिन तक नियमित पाठ करने से हर मनोकामना पूर्ण हो सकती है।
16. अपने हाथो से गोबर के कंडे बनाएं और इन कंडो को बहनें अपने भाई के ऊपर से 7 बार वार लें। इसके बाद ये कंडें होलिका दहन में डालें, इससे भाई की बुरी नज़र से रक्षा होगी।
17. होलिका दहन के समय जो अंगार जलती है, उसमें पापड़ सेंककर खाएं। इससे शरीर को कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं।
18. होलिका दहन के समय होलिका की 7 परिक्रमा करें। इससे अक्षय पुण्य प्राप्त होता हैं।
19. गरीबी दूर करने के टोटके –
  • एक काला कपडा लें और उसमें काले तिल, 7 लौंग, 3 सुपारी, 50 ग्राम सरसों और किसी स्थान की मिट्टी लेकर एक पोटली बना लें। इसे खुद पर से 7 बार वार लें और होलिका दहन में डालें।
  • 9 नींबूओं की माला बनाएं और भैरव महाराज को चढ़ाएं।
  • उडद की दाल के दही बड़े और जलेबी बनाएं और 7 सफाई कर्मियों को बाटें।

Wednesday, 7 February 2018

today gold me up ya down

  vyapar bhavishy   today gold me up ya down  

aaj gold me mandi ke yog date 8-2-2018 teji mandi ke liye sampark kre 
+917697961597
www.muktajyotish.com

Friday, 2 February 2018

मुकेश अंबानी की जन्म कुंडली का विश्लेषण

 Mukesh Ambani horoscope

मुकेश अंबानी की जन्म कुंडली का विश्लेषण 


Image result for मुकेश अंबानी की जन्म कुंडली
Image result for मुकेश अंबानी की जन्म कुंडली मैं आपको मुकेश अंबानी की कुंडली के बारे में विश्लेषण करूंगी जो है वर्तमान में जाने माने उद्योगपति और धन कुबेर माने जाते हैं जाताक का जन्मअमनदीप में 1957 को हुआ था किस ग्रह के अनुसार पढ़ाई तो जातक का जो पंचमेश था वहशनि है और शनि द्वितीय स्थान में बैठा हुआ है साथ में मंगल की दृष्टि है और गुरु की पंचम में दृष्टि है तो ऐसी स्थिति में अच्छी और पूर्ण विद्या की प्राप्ति होती है और मंगल शनि का योग है यांत्रिक विद्या प्रदान करता है लेकिन साथ ही गुरु की दृष्टि में गुरु की दृष्टि रहने के कारण से जातक व्यापार वाणिज्य क्षेत्रों में भी रुचि रखने वाला हो जाता है तो जातक ने एमबीए किया पराक्रम स्थान है पराक्रम स्थान का स्वामी है वह गुरु है औरलाभ में बैठा है जब पराक्रम का स्वामी लाभ में बैठ जाता है तो अनेक प्रकार से लाभ कराने वाला हो जाता है लेकिन गुरु की दृष्टि पंचम स्थान पर भी पड़ रही है पराक्रम स्थान परचंद्र बैठा हुआ है और जातक की राशि जो है वह धनु है और धनु राशि में वर्तमान में साढ़े सातीचल रही है कार्यो विघन देती है सप्तम स्थान जो रहता है वह व्यापार का रहता है विवाह का रहता है इस प्रकार से यदि हम इन सब चीजों का विवरण देखेंगे तो मैं आपको यहां पर बतला रही हूं कि विदेशी व्यापार की योग कैसे बन जाते हैं तो जातक की कुंडली मेंचर राशि में ग्रह है और लग्न राशि भाग्य राशि दोनों चर में है तो ऐसी स्थिति में विदेशी कार व्यापार के योग बन जाते हैं बुध भाग्य स्थान का स्वामी सप्तम स्थान में बैठा हुआ है विकास क्षेत्र व्यापारी काम करता है और क्षेत्र से संबंधित है और राहु की दृष्टि है इस प्रकार से जो अनेक प्रकार के हैं और कार्य क्षेत्र कारोबार फैला हुए हैं राहू यांत्रिक क्षेत्र सफलता देता है जैसे ग्रह बैठे हुए हैं उसी प्रकार की महादशा चल रही है तो ऐसे करने से जातक को अपने जीवन में सफलताओं का अंबार लग जाता है राहु की महादशा जिसने 2004 से लेकर के 20 19 तक चल रही है आने वाली जो महादशा होगी वह गुरु के रहेंगे तो गुरु की महादशा में जातक का नाम आदि कार्य और वृद्धि होगी मैं आपको जानता की जन्म कुंडली में शुभ योग पड़े हैं उनका यहां पर वर्णन करते हो तो जातक की जो जन्म कुंडली है इसमें सर्वप्रथम प्रयोग बने हुए हैं आने के योग बने हैं जिनका मैं आपको अनफा योग हैपर्वत योग जो पराक्रम से अपने भाग्य का निर्माता स्वयं होता है तो ऐसी स्थिति में यशस्वी तेजस्वी और अनेक प्रकार के कार्यों से में सफलता प्राप्त करने वाला हो जाता है भारतीयोग है विश्वविख्यात बनाता है और गुणवान बनाता है और स्त्री पुत्र मान से युक्त बनाता है विश्व में प्रसिद्ध बना देता है जातक का जो व्यापार क्षेत्र है वह सबसे बलवान बना हुआ है और जातक की कुंडली में जो का कार्यक्षेत्र ग्रह है जनता से संबंधित जुड़े कार्य क्षेत्र से जातक को विशेष लाभ की प्राप्ति होती है क्योंकि सार्वजनिक क्षेत्रों के कार्य के द्वारा ही लाभ प्राप्त हो रहा है और अनेक करोड़ों लोग जो है इस कार्य में लगे हुए हैं हम सभी जानते हैं जातक की कुंडली में शुभ योग बने हुए हैं जिन्होंने अपने ग्रहों की दशा अंतर्दशा में फल प्रदान किए इसी के कारण से जातक जो है आज सर्वश्रेष्ठ धनवान बने हुए हैं और धन कुबेर कहलाए जाते हैं