Monday, 20 January 2020

Success Mantraएक सीख जो इंसान सफल बनाए

Success Mantraएक सीख जो  इंसान सफल बनाए  

Image result for success mantraएकबार एक अध्यापक ने अपनी क्लास के बच्चों को किताबी ज्ञान से हटकर जीवन से जुड़ा एक अहम पाठ पढ़ाने की सोची। उन्होंने अपनी जेब से 500 रुपये का एक नोट निकालकर क्लास के बच्चों को दिखाते हुए पूछा, 'क्या आप लोग बता सकते हैं कि यह कितने रुपये का नोट है' ?
सभी बच्चों ने कहा – '500 रुपये का'
टीचर – इस नोट को कौन कौन लेना चाहेगा ?  
टीचर का सवाल सुनकर सभी बच्चों ने अपना हाथ खड़ा कर दिया। अब उस टीचर ने उस नोट को अपनी मुट्ठी में बंद करके बुरी तरह मसल दिया। जिसकी वजह से वह नोट बुरी तरह खराब हो गया। टीचर ने एक बार फिर बच्चों को नोट दिखाकर सवाल किया, क्या अब इस नोट को ऐसे देखकर कोई बच्चा इसे लेना चाहेगा? ' टीचर का सवाल सुनकर सभी बच्चों ने एक बार फिर अपने हाथ उठा दिएं। 
टीचर ने अब उस नोट को जमीन पर फेंककर उसे अपने जूते से बुरी तरह कुचल दिया। नोट को जूते से कुचलने के बाद टीचर ने नोट उठाकर फिर से बच्चों से सवाल करके पूछा कि अब इसे कौन लेना चाहेगा ?
सभी बच्चों ने फिर से हाथ उठा दिया।
बच्चों का जवाब देखकर टीचर ने बच्चों से मुस्कुराते हुए कहा, बच्चों आज मैंने तुम्हें खेल-खेल में जीवन से जुड़ा एक बहुत अहम पाठ पढ़ाया है। टीचर ने कहा,  ये 500 रुपये का नोट था, लेकिन जब मैंने इसे हाथ से कुचला तो ये नोट कुचल गया लेकिन इसकी कीमत 500 रुपये ही रही, इसके बाद जब मैंने इसे जूते से मसला तो ये नोट गंदा जरूर हो गया लेकिन फिर भी इसकी कीमत 500 रुपये ही रही।
ठीक वैसे ही एक अच्छा इंसान अपनी काबिलियत और स्वभाव हर परिस्थिति में एक जैसा ही बनाए रखता है। जीवन में उसे चाहे कितनी भी मुश्किलें और विफलता झेलनी पड़ जाए लेकिन उसकी कीमत ज्यों की त्यों बनी रहती है। अच्छा व्यक्ति आज भी बेहतर होगा और कल भी बेहतर रहेगा। 
सीख-
-इंसान अपनी कीमत खुद बनाता है
-चेहरे से ज्यादा आपकी काबिलियत लोगों के लिए मायने रखती है। 
-अच्छा व्यक्ति 500 के नोट की तरह आज भी बेहतर होगा और कल भी बेहतर रहेगा। 

Wednesday, 8 January 2020

शादी पक्की करवाने वाले चमत्कारी टोटके

शादी पक्की करवाने वाले चमत्कारी  टोटके

shadi pakki karvane vale chamatkari totke 

Image result for vivah का टोटकाएज्यूकेशन और अच्छी जॉब के बाद भी कई लोग शादी में परेशानी का सामना करते हैं. यहां तक कि उनकी कुंडली में भी इस तरह का कोई दोष नहीं होता, बावजूद इसके शादी में अड़चन आ जाती है.

इतने लड़के या लड़कियां देखकर भी बात नहीं बनती. बात बनती भी है तो किसी छोटी-मोटी बात पर सगाई टूट जाती है.

यदि आप सभी उपाय करके थक चुके हैं और चाहते हैं कि इस साल आपकी शादी पक्की हो जाए तो आपको बताते हैं इसके अचूक टोटके.


  1. विवाह योग्य युवक-युवती जिस पलंग पर सोते हों, उसके नीचे लोहे की वस्तुएं या कबाड़ नहीं रखना चाहिए. इससे विवाह में बाधाएं आती हैं.

  1. हर गुरुवार और पूर्णिमा पर वट वृक्ष की108 परिक्रमा करें. गुरूवार को वट वृक्ष, पीपल, केले के वृक्ष पर जल अर्पित करें.

  2. जिन लोगों को शीघ्र विवाह की कामना हों, उन्हें हर गुरुवार गाय को दो आटे के पेड़े पर थोड़ी सी हल्दी लगाकर खिलाना चाहिए. साथ ही, थोड़ा सा गुड़ और चने की दाल गाय को खिलाएं.

  3. अगर लड़की की शादी में कोई रूकावट आ रही है तो 5 नारियल ले लें और शिवलिंग के आगे रख कर ऊँ श्रीं वर प्रदाय श्री नमः, मंत्र का पांच माला जाप करें. जाप के बाद पांचों नारियल शिवलिंग पर चढ़ा दें.

  4. रोज शिव-पार्वती की एक साथ पूजा करने से भी विवाह से संबंधित इच्छाएं पूरी हो सकती हैं. शिवलिंग पर कच्चा दूध, बिल्व पत्र, अक्षत, कुमकुम आदि चढ़ाकर पूजा करनी चाहिए.

  5. हर गुरुवार पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करना चाहिए. भोजन में केसर का सेवन करने से विवाह शीघ्र होने की संभावनाएं बनती है.

  6. एक बात का ध्यान रखें विवाह में देरी का मतलब ये नहीं है कि आपका भाग्य ठीक नहीं है, चीजों को समय दें और सकारातम्क रहें. जैसा सोचेंगे वैसा ही होता जाएगा.