Monday, 29 June 2020
Sunday, 28 June 2020
Saturday, 27 June 2020
Wednesday, 24 June 2020
काली हल्दी का एक पौधा प्राप्त करे धन सुख सम्र्धि के लिए
काली हल्दी का एक पौधा प्राप्त करे
धन सुख सम्र्धि के लिए
काली हल्दी Black Turmericऔषधीय गुणों से भरपूर
देश के जंगलों में बहुत सारी ऐसी जड़ी – बूटी की पौधे होते हैं जिसके बार में आम लोगों को कम जानकारी होती
है उनमें से एक है काली हल्दी |औषधीय गुणों से भरपूर होती है | काली हल्दी का उपयोग केंसर जैसी दवाइयां
बनाने के साथ अन्य दवाइयों में भी इसका प्रयोग होता है काली हल्दी सोंदर्य प्रसाधन के उत्पाद बनाने के काम भी आती है |
यदि किसी के पास पैसा आता तो बहुत है किंतु रुकता नहीं है, तो उन्हें इन उपायों को अवश्य आजमाना चाहिए। शुक्रवार को चांदी की डिब्बी में काली हल्दी, नागकेसर व सिन्दूर को साथ में रखकर मां लक्ष्मी के चरणों से स्पर्श करवाकर रुपया-पैसा रखने के स्थान पर रख दें। धन रुकने लगेगा। काली हल्दी का कन्द या पौधा घर दुकान शॉप कारखाने फैक्ट्री आदि स्ठ्नो पर गमले मे लगावे कार्य धन सुख सम्र्धि के लिए |
पौधे अथवा कंद खरीदना चाहते हैं नीचे दिए गए फोन नम्बर पर काल करें
mo.+91-7697961597
Monday, 22 June 2020
Sunday, 21 June 2020
Today comodity market #gold and #silver ki teji mandi
Today comodity market #gold and #silver ki teji mandi
#todaysilver तेजी मंदी विचार सोने &चाँदी 22-6-2020
सभी जन जो इस ज्योतिष और तेजी मंदी पेज से जुड़े है जो शेयर बाजार का काम करते उन सभी के लिए ज्योतिष गणन से ग्रहो की सूक्ष्म अति सूक्ष्म चाल निकली है वह चाल 20से 30 मिनिट की निकलती है जो मार्केट के आगे का रुख स्पष्ट [ तेजी या मंदी ] हो जाता है जो आपको भारी नुकसान से बचाता है यह अनुभव मे खरी उतरी है आज मे आपको #chandi की इस गणन की जानकारी दे रही हू जिसे आप देख सकते है | आजमा सकते है
जो चाल 9से 10 :20 तक [तेजी या मंदी ] हो वह 1 बजे तक चलेगी
सभी जन जो इस ज्योतिष और तेजी मंदी पेज से जुड़े है जो शेयर बाजार का काम करते उन सभी के लिए ज्योतिष गणन से ग्रहो की सूक्ष्म अति सूक्ष्म चाल निकली है वह चाल 20से 30 मिनिट की निकलती है जो मार्केट के आगे का रुख स्पष्ट [ तेजी या मंदी ] हो जाता है जो आपको भारी नुकसान से बचाता है यह अनुभव मे खरी उतरी है आज मे आपको #chandi की इस गणन की जानकारी दे रही हू जिसे आप देख सकते है | आजमा सकते है
जो चाल 9से 10 :20 तक [तेजी या मंदी ] हो वह 1 बजे तक चलेगी
जो चाल 1:30 से 2 तक [तेजी या मंदी ] हो वह 5:00 बजे तक चलेगी
जो चाल 5:00 से 5:40 तक [तेजी या मंदी ] हो वह 7 बजे तक चलेगी
जो चाल 7 :00 से 7:30 तक [तेजी या मंदी ] हो वह 9 बजे तक चलेगी
मार्केट का रुख देख कर तय करे | चाल जन गये तो व्यापार मे हानी नहीं होगी
नोट --ज्योतिष गणन पर आधारित है व्यापारी बंधु मार्केट का रुख देख कर तय करे |
सोने चाँदी की स्पेशल रिपोर्ट प्राप्त करे mo.+91-7697961597
नोट --ज्योतिष गणन पर आधारित है व्यापारी बंधु मार्केट का रुख देख कर तय करे |
सोने चाँदी की स्पेशल रिपोर्ट प्राप्त करे mo.+91-7697961597
Saturday, 20 June 2020
Surya Grahan Solar Eclipse 2020: ग्रहण के बाद मंत्र के जाप से घर में करें स्नान
Surya Grahan Solar Eclipse 2020: ग्रहण के बाद मंत्र के जाप से घर में करें स्नान
Surya Grahan 2020: सूर्य ग्रहण 21 जून को है और हिंदू धर्म के शास्त्रों के अनुसार ग्रहण के दौरान पूजा और पाठ के बाद किसी पवित्र नदी में स्नान करते हुए दान और धर्म करना चाहिए। इस बार साल का और संवत 2077 पहला सूर्य ग्रहण आषाढ़ अमावस्या यानी 21 जून को लग रहा है। यह वैसे तो पूर्ण ग्रहण है लेकिन भारत के ज्यादातर शहरों में यह खंड ग्रास ग्रहण के रूप में दिखाई देगा। वहीं उत्तराखंड के देहरादून, जोशीमठ, चमोली, सिरसा, कुरुक्षेत्र, सूरतगढ़ आदि स्थानों पर इसकी स्थिति कंकड़ाकृत होगी।
इस ग्रहण को भारत के अतिरिक्त मध्य पूर्व के देशों, एशिया, उत्तर पूर्वी रूस को छोड़कर इंडोनेशिया, मार्कोनेशिया, अफ्रीका (पश्चिम-दक्षिण भाग को छोड़ कर), दक्षिण पूर्व यूरोप, मध्य पूर्व के देशों में देखा जा सकेगा।
सुबह 10.30 बजे स्पर्श
मिथुन राशि और मृग शिरा नक्षत्र पर लग रहे खंड ग्रास सूर्य ग्रहण का स्पर्श काल सुबह 10.30 बजे होगा। मध्य 12.18 बजे और मोक्ष 2.04 बजे होगा। ग्रहण का संपूर्ण काल 3 घंटा 33 मिनट और ग्रासमान 0.9936 होगा। सूर्य ग्रहण में 12 घंटे पूर्व अर्थात 20 जून की रात 10.30 बजे सूतक काल आरंभ हो जाएगा।
धर्म शास्त्रों में कहा गया है-"सूर्य ग्रहेतु नाश्नियात् पूर्वम् याम् चतुष्टयम। चंद्रग्रहेतु याम्श्रिन बाल वृद्धा तुरैविना॥" अर्थात सूर्य ग्रहण में 12 घंटा और चंद्र ग्रहण में नौ घंटा पहले सूतक काल लग जाता है। इस वधि में बालक, वृद्ध, रोगी को छोड़कर अन्य लोगों को भोजन नहीं करना चाहिए।
घर में पूरे कर सकते हैं स्नान विधान
ज्योतिष मान्यता के अनुसार ग्रहण के समय सूर्य देव की मुक्ति के लिए धार्मिक कर्म, स्नान और दान का महत्व है।ऐसी मान्यता है कि ग्रहण में जपा गया मंत्र सिद्धप्रद होता है। धर्म शास्त्र के अनुसार जहां-जहां ग्रहण दिखता है, वहां ही ग्रहण का फल भी होता है। इस अवधि में गंगा स्नान-दान का विशेष महत्व होता है। हालांकि इस साल कोरोना संकट से विश्व जूझ रहा है। ऐसे में घर में ही सूर्यदेव व गंगा का स्मरण कर स्नान विधान किए जा सकते हैं।
"गंगे च यमुने चैव गोदावरी सरस्वती नर्मदा सिंधु कावेरी जलेस्मिन सन्निधिम कुरु...।" हाथ में जल लेकर मंत्रोच्चार करें और जल को संपूर्ण जल पात्र में मिला दें। इससे समस्त नदियों में स्नान का पुण्य प्राप्त होगा।
मिथुन राशि वालों के लिए निषेध
सूर्य ग्रहण मिथुन राशि पर लग रहा है। अतः मिथुन राशि वालों को ग्रहण नहीं देखना चाहिए। उन्हें हर तरह से सावधान रहना चाहिए। मेष, सिंह, कन्या, मकर के लिए यह ग्रहण लाभप्रद रहने वाला है।
Friday, 19 June 2020
Thursday, 18 June 2020
Wednesday, 17 June 2020
denik teji mandi Today Market 6-18-2020
denik teji mandi Today Market 6-18-2020
आज मार्केट मे होगे अधिक चांस सोने मे तेजी के योग
gold & silver की स्पेशल रिपोर्ट प्राप्त करे
मो. +91-7697961597
Tuesday, 16 June 2020
Sunday, 14 June 2020
Saturday, 13 June 2020
Friday, 12 June 2020
Wednesday, 10 June 2020
Tuesday, 9 June 2020
sone chandi ki today riport 10-6-2020
sone chandi ki today riport 10-6-2020
#vyaparbhavishy #denik#tejimandi 10-6-2020
#sone me aa sakti hai teji
www.muktajyotish.com
mo.+91-7697961597
नोट --बाजार का रुख देख कर कार्य करे ग्रहो पर आधारित है |
सोने चाँदी की स्पेशल रिपोर्ट प्राप्त करे mo. +91-7697961597
Sunday, 7 June 2020
Friday, 5 June 2020
Thursday, 4 June 2020
Wednesday, 3 June 2020
vyapar bhavishy jun 2020 sheyar market commodity
vyapar bhavishy jun 2020 sheyar market commodity देनिक तेजी मंदी जून 2020 सोना चाँदी और अनाजों मे
जून 2020
तारीख 1तिल तेल मूंगफली में तेजी धातुओं में
मंदी
तारीख 2
सोना चांदी गेहूं मूंग उड़द चना में तेजी
तारीख 3
बाजार में घट बढ़ चलते रहे
तारीख 4
सरसों तेल तेल में मंदी
तारीख 5
सभी धातुओं में मंदी
तारीख6 बाजार सामान्य चले
तारीख 7
बाजार सामान्य रहे
तारिक 8
गेहूं खांड मेहंदी सोना चांदी लोहा तांबा पीतल वस्त्रों में तेजी
तारीख 9
अनाज गुण नमक आदि में मंदी
तारीख 10
अनाजों में तेजी
तारीख 11
धातुओं में तेजी सफेद वस्तुओं में मंदी
तारीख 12
तावा वस्त्र मंदी
तारीख 13 बाजार में मंदी
तारीख 14 बाजार सामान्य रहे
तारीख 15
चांदी आदि में मंदी अनाजों में तेजी
तारीख 16
अनाज सोना चांदी आदि में मंदी
तारीख 17
बाजार में घटवार चलते रहे
तारीख 18
बाजार में सभी वस्तुओं में तेजी
तारीख 19
सोना चांदी कपास गेहूं चना में तेजी
तारीख 20
बाजार में मंदी चले
तारीख 21 बाजार सामान्य
रहे
तारीख 22
सोना चांदी गुड लोहा तांबा खार खंड में तेजी
तारीख 23
गेहूं चना उड़द मेहंदी
तारीख 24
कपास मूंगफली गेहूं में मंदी
तारीख 25
धातुओं में पहले मंदी बाद में तेजी
तारीख 26
सोना चांदी रुई कपास मैं घटवार के बाद तेजी
तारीख 27
बाजार में सामान्य तेजी
तारीख 28
बाजार सामान्य रहे
तारीख 29
तिल तेल मूंगफली लोहा तांबा में सामान्य तेजी
तारीख 30
बाजार में मंदी के योग चलते रहें किराना वस्तुओं में तेज
सोने चाँदी की स्पेशल रिपोर्ट प्राप्त करे
mo.+91-7697961597
Tuesday, 2 June 2020
Subscribe to:
Posts (Atom)