वास्तु शास्त्र औरघर की खिड़कियां
vastu shastr aur ghar ki window
जब आप अपने घर की खिड़कियों को वास्तु शास्त्र के नियमो से बनवाएंगे। तो घर की खिड़कियां, घर के भीतर कई तरह की ऊर्जा को अंदर लाती हैं। ऐसे में जरूरत यह है कि घर में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ नियमो ध्यान में रखे तो जीवन को भी खुशहाल बना सकते हैं------- खिड़कियां
खिड़कियां अंदर की ओर खुलनी चाहिए।
. घर में खिड़कियां का मुख्य लक्ष्य, भवन में शुद्ध वायु के निरंतर प्रवाह के लिए होता है।
खिड़कियां द्वार के समक्ष होनी चाहिए ताकि चुम्बकीय चक्र पूर्ण हो सके, इससे घर में सुख-शांति रहती है।
. खिड़कियों का निर्माण संधि भाग में नहीं होना चाहिए।
.पश्चिमी, पूर्वी और उत्तरी दीवारों पर खिड़कियों का निर्माण शुभ होता है।
. उत्तर दिशा में अधिक खिड़कियां परिवार में धन-धान्य की वृद्धि करती हैं। लक्ष्मी कुबेर की कृपादृष्टि बनी रहती
है|
भवन के दक्षिण दिशा में खिड़कियां नही रहना चाहिए|
No comments:
Post a Comment