चाणक्य नीति: हमेशा रखें इन 5 बातों का ध्यान
chanakya niti ----hmesha rkheen5 bato kadhyan
चाणक्य नीति में कही गई बातें आज भी प्रभावी हैं। इन बातों को गलत नहीं ठहराया जा सकता है। इन्हें जिंदगी के हर पहलू में आत्मसात करते हुए बेहतर तरीके से जिंदगी का आनंद उठाया जा सकता है। चाणक्य कहते हैं...
- उस देश में निवास न करें जहां आपका कोई सम्मान नहीं हो, जहां आप रोजगार नहीं कमा सकते, जहां आपका कोई मित्र नहीं और जहां आप कोई ज्ञान अर्जित नहीं कर सकते।
- नौकर की परीक्षा तब करें जब वह कर्त्तव्य का पालन न कर रहा हो, रिश्तेदार की परीक्षा तब करें जब आप मुसीबत में घिरे हों, मित्र की परीक्षा विपरीत परिस्थितियों में करें, और जब आपका वक्त अच्छा न चल रहा हो तब पत्नी की परीक्षा करें।
No comments:
Post a Comment