नवग्रह पीड़ा शांति के लिए यंत्र एव मन्त्र
navgrh pida shanti hetu
ज्योतिष में नवग्रह शांति के लिए आति सरल मन्त्र है जिसका जाप करने नवग्रह की पीड़ा से शांति होती है लेकिन यह यंत्र शुभ मुहूर्त में अभिमंत्रित होना चाहिए तो शीघ्र शुभ फल प्रदान करता है इस यंत्र की पूजा एवं मन्त्र जप से किसी भी ग्रह की शांति हो जाती है।एक मंत्र ऐसा भी है जिसके माध्यम से सभी ग्रहों की एक साथ पूजा की जा सकती है। यह मंत्र नौ ग्रहों की पूजा के लिए उपयुक्त है। यदि इस मंत्र का प्रतिदिन जप किया जाए तो सभी ग्रहों का बुरा प्रभाव समाप्त हो जाता है और शुभ फल प्राप्त होते हैं।मंत्र
ऊँ ब्रह्मामुरारि त्रिपुरान्तकारी भानु: राशि भूमि सुतो बुध च।
गुरू च शुक्र: शनि राहु केतव: सर्वेग्रहा: शान्ति करा: भवन्तु।।
पूजित यंत्र उपलब्ध है |
No comments:
Post a Comment