कैसा हो बेडरूम का वास्तु जो शुभ हो
kaisa ho bed rum ka vastu jo shubh ho
सोते समय आपका सिर या तो पश्चिम या फिर दक्षिण दिशा में रखें। ऐसे में सुबह उठने का साथ ही आपका चेहरा पूर्व या उत्तर दिशा की ओर होगा जिसे शुभ माना जाता है। उत्तर दिशा को कुबेर की दिशा कही जाती है, इसलिए स्वास्थ्य के साथ-साथ आपकी सम्पत्ति में भी यह बढ़ोतरी लाता है।
अपना बेड दक्षिण-पश्चिम दिशा में अथवा पश्चिम दिशा में रखें। यह सुख-सम्पत्ति में वृद्धि लाता है।
स्टूडेंट के लिए सिराहने की दिशा हमेशा पश्चिम में होनी चाहिए, इससे अध्ययन के मार्ग में आनेवाली बाधाओं का हनन स्वयं ही होता रहता है।
बेडरूम में ड्रेसिंग टेबल घर की खिड़की के ठीक सामने रखना सही नहीं माना जाता। बेडरूम के अन्दर आधे चांद के आकार का फर्नीचर वर्जित है। इससे फैमिली के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं परेशान करती रहती हैं।
आपके बेडरूम का दक्षिण-पश्चिम या फिर पश्चिम कोना खाली नहीं रहे इस बात का ध्यान रखें।
जिधर आपका सिराहना हो उधर घड़ी या कोई हिसात्मक तस्वीरें न लगाएं। कोई अच्छी तस्वीर या घड़ी लगानी भी हो तो इसे सामने वाली दीवार पर ही लगाएं, वरना हमेशा आपको एक अलग तरह का प्रेशर महसूस होता रहेगा, जो आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है।
आपके बेडरूम के बाहरी दीवारों पर किसी तरह की दरार या टूट-फूट न मौजूद हो, इससे जीवन में उथल-पुछल मचा रहता है हमेशा।