Monday, 5 June 2017

ज्योतिष शास्त्र में हकीक माला के फायदेऔर चमत्कारी प्रभाव

ज्योतिष शास्त्र में हकीक माला के  फायदेऔर चमत्कारी प्रभाव 



ज्योतिष शास्त्र में हकीक का बड़ा महत्व है, हकीक के रत्न एवं उन रत्नों से बनी हुई माला को ज्योतिष मे फायदेमंद माना गया है। यह जीवन के बड़े से बड़े दुखों के पहाड़ को तोड़ सकने में सक्षम है|

 हकीक की माला का जप करने से भगवान शिव अति प्रसन्न हो जाते हैं। इसके अलावा हकीक की माला फेरने के साथ यदि हनुमान जी के किसी मंत्र का जप किया जाए, तो यह भी अति फायदेमंद होता है।

हकीक की माला Image result for hakik काला हकीक हमें शक्ति प्रदान करता है, मानसिक संतुलन देता है इसके साथ ही एक सुरक्षा की भावना भी उत्पन्न करता है काला हकीक। यह एक ऐसी माला है जो सबसे अधिक प्रसिद्ध है। कहते हैं काले हकीक के मोतियों की माला पहनने से मानसिक शांति मिलती है। इसके अलावा यह हमारी कार्य के प्रति एकाग्रता को बढ़ाता है सभी  रंगों में हकीक पाया जाता है एवं हर एक रंग का अपना महत्व एवं शक्ति है, जिसके उपयोग से मनुष्य की भिन्न-भिन्न परेशानियों का समाधान पाया जा सकता है।यदि कोई छात्र कड़ी मेहनत के बाद भी परीक्षाओं में सफल होने से असमर्थ हो तो उसे काले हकीक की माला पहनानी चाहिए। यह विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजय प्राप्त करने के लिए सहयोगी मानी गई है।अन्य गुप्त परेशानी का हल पाने में काला हकीक फायदेमंद है। गर्भवती महिलाओं के लिए यह रत्न अच्छा माना गया है।अध्यात्म, मानसिक शांति, जीवन में संतुलन पाने एवं तनाव से बचने के लिए पहना जाता है सफेद हकीक। इसके अलावा वे लोग जो भावनाओं के जंजाल में फंसे हैं एवं इस दलदल में धंसते चले जा रहे हैं, उनके लिए भी फायदेमंद है सफेद हकीक।निडर एवं मुसीबतों से लड़ने की ताकत देता है पीला हकीक। बृहस्पति भगवान को प्रसन्न करने के लिए भी पीला हकीक धारण किया जाता है। यदि आप जानते ना हों, तो बता दें कि जीवन में धन एवं सुख-सम्पदा पाने के लिए भगवान बृस्पति को प्रसन्न करना अति आवश्यक है।इसके अलावा जिन्हें नींद नहीं आती या फिर बुरे सपने आते हैं, वे रात के समय अपने तकिये के नीचे पीला हकीक रखकर सो जाएं, यह दोनों समस्याएं दूर हो जाएंगी।इस प्रकार ग्रह शांति के लिए भी उपयोग किए जाते है |

संपर्क करे --917697961597



No comments:

Post a Comment