Tuesday, 28 August 2018

मगनेट स्टोन के चमत्कारी फायेद

मगनेट स्टोन के चमत्कारी फायेदmagnate stone ke labh


Image result for मग्नते स्टोन मगनेट स्टोन को चुम्बक पत्थर भी कहते हैं |यह वास्तव में चुम्बक की ही भाँती कार्य करता है पर यह पत्थर होता है लोहा नहीं |यह पत्थर काला होता है |
मगनेट स्टोन के लाभ 
1 --मगनेट स्टोन  को ताबीज की भांति धारण किया जाए तो दूरदर्शिता प्राप्त होती है |दुसरे वशीभूत होते हैं ,भूत-प्रेतादि की परेशानियां दूर होती हैं | 
2 --इसे रत्न की भाँती अंगूठी में जड्वाकर उस हाथ में पहना जाए जिससे जल पिया जाता है और जल पीते समय इसे घुमाकर हथेली की और कर लिया जाए और चुल्लू से जल पिया जाये तो स्वस्थ रक्त का निर्माण होता है 
3 --रात को सोते समय इसे तकिये के नीचे रखकर सोने से स्वस्थ नींद आती है ,नींद में डर नहीं लगता है 
4-- भविष्य से सम्बंधित ज्ञान होता है 
5 --फेफड़े तथा ह्रदय शक्तिशाली होते हैं उच्च  रक्तचाप ठीक होता है ,शरीर स्वस्थ तथा सबल होता है | पंचमुखी रुद्र्क्ष के साथ धरण करे 
call --+91--7697961597

Tuesday, 21 August 2018

अगस्त 2018 का मासिक राशिफल in hindi


अगस्त 2018 का मासिक राशिफल monthly rashi phal augst 2018

मेष राशिफल
इस माह के शुरुआत में आपका आत्मविश्वास मजबूत होगा। जिस किसी काम को करेंगे उस काम में आपको कामयाबी मिलने की संभावना बनेगी तथा समाज में मान-सम्मान पद-प्रतिष्ठा प्राप्त होने की संभावना है।  आर्थिक दृष्टि से यह माह लाभदायक होगा। आप किसी काम के प्रति सीरियस है तो इस माह में वह कार्य सफल हो सकता है। क्योंकि  धन-धान्य तथा अचल संपत्ति की दृष्टि से यह माह आपके लिए अच्छा होगा  

वृष राशिफल
 सहयोग की भावना आपके अंदर रहती है परंतु सहयोग ऐसा ही हो जिससे कि आपको कोई नुकसान ना हो। धन प्राप्ति तथा आर्थिक उन्नति के दृष्टि से यह माह सामान्यत शुभ होगा।भाग्य उन्नति के लिए यह माह सामान्य रहेगा। जितना लगन और मेहनत के साथ आप करें काम करेंगे उसके अनुसार आपको कामयाबी थोड़ा कम मिलेगी। आर्थिक लाभ अच्छे होने के संकेत बनते हैं यदि आप किसी कार्य को लेकर कोई योजना बना रहे हैं तो इस माह के अंत तक करने की कोशिश करें। इससे आपको अच्छा लाभ हो सकता है।

मिथुन राशि
आप शत्रुओं पर हावी होंगे यदि किसी तरह का कोई पारिवारिक उलझन है तो उसे सुलझाने का प्रयास करें।आप जिस किसी कार्य में कार्यरत हैं उस काम को बढ़ाने का प्रयास करें। क्योंकि करियर के दृष्टि से यह माह आपके लिए काफी अच्छा और उन्नति दायक है। गाड़ी घर इत्यादि के लिए अच्छा नहीं है। शत्रु पक्ष आपका कमजोर होगा।  दांपत्य जीवन को लेकर स्थितियां तनावपूर्ण हो सकती हैं तथा स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है। ऐसे में आपको अपना ख्याल रखना आवश्यक होता है। आपकी कुंडली के इस माह में आपकी भाग्य उन्नति होने का योग अच्छा बनता है।

कर्क राशि
 करियर के दृष्टि से माह का उत्तरार्द्ध बेहतर हो सकता है। आप जिस काम को लेकर काफी तनाव में रहेंगे वह कार्य माह के उत्तरार्ध में होने की संभावना बन रही है।आर्थिक लाभ अच्छे हो सकते हैं तथा कहीं कोई धन रुका हुआ हो तो माह के अंत में प्राप्त होने की संभावना बन रही है। यदि आप कोई इन्वेस्टमेंट का मन बना रहे हैं तो इस माह के शुरुआती दौर में थोड़ा रुके और अच्छे से सोच विचार करके इन्वेस्ट  करें। यह उत्तरार्ध में करना लाभदायक हो सकता है।

सिंह राशि
इस माह में धन-धान्य तथा अचल संपत्ति की स्थिति अच्छी बन रही है। यदि आप गाड़ी घर इत्यादि की प्राप्ति के लिए प्रयास कर रहे हैं तो इस माह के अंत तक आपको प्राप्त होने की संभावना बन रही है तथा आपको जनता का भी सपोर्ट प्राप्त होने का योग बन रहा है। आप कामकाज से संबंधित भी अच्छा धन लाभ अर्जित कर सकते हैं। संतान पक्ष को लेकर स्थितियां बेहतर है। इसलिए संतान से सहयोग तथा संतान से लाभ प्राप्त होने के आसार अच्छे हैं।यदि आप राजनीतिज्ञ है तो आप राजनीतिक क्षेत्र में भी अपना प्रभाव जमा सकते हैं और आपको अच्छा लाभ भी प्राप्त हो सकता है। किसी से धन लेना हो या किसी को दिया हुआ धन प्राप्त करना हो तो उसके लिए प्रयास कर सकते हैं। इस माह में आपको धन प्राप्त होने के अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं। 

कन्या राशि
संतान पक्ष को लेकर थोड़ी तनावपूर्ण स्थितियां हो सकती हैं। आप जितना उम्मीद करेंगे उसके अनुसार संतान आपके पक्ष में होगा यह सुनिश्चित नहीं है। हो सकता है कि आपको संतान को लेकर चिंता का विषय बन सकता है।आप जिस किसी काम को कर रहे हैं या करने का प्रयास कर रहे हैं उसमें आपको कामयाबी अच्छी प्राप्त होने की संभावना बनती है। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। आर्थिक दृष्टि से यह माह आपके लिए उन्नति दायक हो सकता है। 

तुला राशि
यह माह आपके लिए शुभ । जिस किसी कार्य को आप करेंगे उस काम के शुरुआती दौर में थोड़ी बहुत समस्या उत्पन्न हो सकती है। परंतु बाद की स्थिति बेहतर हो सकती है। धन से किसी के साथ समझौता करने की कोशिश न करें या धन् किसी अन्य के हाथों में देने की कोशिश न करें यदि कोई इन्वेस्टमेंट किए हैं तो उसका लाभ इस माह में मिल सकता है या किसी को आपने धन दिया है तो वह धन इस माह में आपको प्राप्त हो सकता है। माह के अंत तक आर्थिक उत्तम 

वृश्चिक राशि
इस माह में आपका घर परिवार से संबंध अच्छा हो सकता है तथा करियर के दृष्टि से यह माह आपके लिए उन्नति दायक हो सकता है। आप यदि कोई व्यवसाय करना चाहते हैं तो आप खान-पान से संबंधित कोई व्यवसाय करें। जिससे कि आपको अच्छा लाभ प्राप्त हो इस माह में स्वास्थ्य को लेकर समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। अतः स्वास्थ्य का थोड़ा ख्याल रखना आवश्यक है। आर्थिक दृष्टि से यह मैं आपके लिए उन्नति दायक है यदि आप कोई व्यवसाय करना चाह रहे हैं तो धन को लेकर समस्या कम होगी 



Monday, 20 August 2018

चाँदी के गुप्त प्रयोगरखते है किस्मत बदलने की ताकत chandi badle kismat b...

चांदी से आपकी किस्मत चमकाने के सरल उपाय

चांदी से आपकी किस्मत चमकाने के सरल उपाय

chandi se chmakaye kismt


Image result for चाँदीज्योतिषशास्त्र में चांदी से जुडे़  उपाय बताए गए हैं जिनको करने से घर में सुख और संपत्ति आती है। सभी महिलाएं चांदी से बना कोई न कोई आभूषण अपने शरीर पर अवश्य धारण करती हैं। इनसे महिलाओं की शोभा तो बढ़ती ही है इसके साथ ही चांदी को घर में रखना शुभ माना जाता है। 

चांदी के सरल उपाय --
घर में कुछ चांदी के बर्तन अवश्य रखें, चांदी के बर्तन जिस घर में होते हैं वहां सुख, वैभव और संपन्नता आती है।
अगर आपको नौकरी में पदोन्नती की चाहत है तो चांदी का चौकोर टुकड़ा हमेशा अपने पास रखें।
घर के वायव्य कोण में सुंदर से मिट्टी के बर्तन में कुछ चांदी के सिक्के, लाल कपड़े में बांधकर रखें और खाली बर्तन को गेहूं या चावल से भर दें, ऐसा करने से घर में धन का आगमन होगा।
अपने व्यवसाय में तरक्की करना चाहते हैं चांदी का छोटा सा ठोस हाथी अपनी जेब में रखें।
यदि कोई रोग ठीक नहीं हो रहा हो तो गोमती चक्र लेकर चांदी के तार में पिरोएं तथा पलंग के सिरहाने बांध दे, जल्द ही स्वास्थ्य सुधार होने लगेगा।

Monday, 6 August 2018

कपड़े कैसे पहने कब पहने फटे- पुराने कपड़े का क्या करे

कपड़े कैसे पहने  कब पहने फटे- पुराने कपड़े का क्या करे kapade kaise pahne kb pahne  purane kapade ka kya kre 

Image result for पुराने कपड़े दान दिल्ली लेनेशास्त्र  के अनुसार --
* एक वस्त्र धारण करके न तो भोजन करें, न यज्ञ करें, न दान करें, न अग्नि में आहूति दें, न स्वाध्याय करें, न पितृ तर्पण करें। (यज्ञं दानं जपो होमं... व्याघ्रपादस्मृति 381)
* जिसकी किनारी या मगजी न लगी हो, ऐसे वस्त्र धारण करने योग्य नहीं। (वर्ज्य च विदशं वस्त्रम्...)
* पहले के पहने हुए वस्त्र को बिना धोए पुन: नहीं पहनना चाहिए। (नाप्रक्षाोलतं पूर्वधृतं वसनं विभृयात...विष्णुस्मृति 64)
* वस्त्र के ऊपर जल छिड़क कर ही उसे पहनना चाहिए। (प्रोक्ष्य वास उपयोजयेत् आपस्तम्बधर्मसू्त्र 1/5/15/15)
* धन के रहते हुए पुराने और मैले वस्त्र नहीं पहनने चाहिएं। (सति विभवे न जीर्णमलवद्वासां: स्यात्...गौतम स्मृति 9)
* मनुष्य को भीगे हुए वस्त्र नहीं पहनने चाहिएं। (न चैवाद्राणि वासांसि...महाभारत, अनु.104/52)
* अधिक लाल, रंग बिरंगे, नीले और काले रंग के वस्त्र धारण करना उत्तम नहीं। (न चापि रक्तवासा:...मार्कंडेय पुराण 34/54) 
* कपड़ों और गहनों को उल्टा कभी न पहनें। (न च कुर्याद विपर्यासं...मार्कण्डेय पुराण 34/54) 
* दूसरों के पहने हुए कपड़े नहीं पहनने चाहिएं। (तथा नान्यधृतं धार्यम्...महाभारत, अनु.104/86)
* सोने के लिए दूसरा वस्त्र होना चाहिए। सड़कों पर घूमने के लिए दूसरा और देवताओं की पूजा करने के लिए दूसरा वस्त्र रखना चाहिए।  (अन्यदेव भवेद् वास: शयनीये नरोत्तम...महाभारत, अनु. 104/86-87) 

फटे -पुराने कपड़ों पर प्रभाव--क्या करे 

 लोग घरों की अलमारी या दीवान में फटे-पुराने कपड़ों की एक पोटली रखते हैं। हालांकि कुछ लोग जो कपड़े अनुपयोगी हो गए हैं उनको कबर्ड या अलमारी के निचले हिस्से में रख छोड़ते हैं। फटे-पुराने कपड़ों या चादरों से भी घर में नकारात्मक मानसिकता और ऊर्जा का निर्माण होता है। 
इस तरह के वस्त्रों को किसी को दान कर देना चाहिए धोके दान करना करे या इसका किसी और काम में उपयोग करना चाहिए। इसके अलावा कभी फटी बनियान, जांघिये या फटे कपड़े न पहने। टावेल भी आपका कहीं से फटा या पुराना नहीं होना चाहिए। 
 कपड़े ना सिर्फ शरीर ढकने के काम आते है बल्कि हमारे व्यक्तित्व,व्यवसाय,स्तर के साथ साथ हमारे चरित्र,व्यवहार,आत्मविश्वास को भी दर्शाने के काम आते हैं किसी भी व्यक्ति को उसके कपड़े पहनने के तरीके से,कपड़ो के रंग से,कपड़ो की गुणवत्ता से अर्थात पहनावे से सरलता से पहचाना जा सकता हैं की उसका सामाजिक स्तर उसकी सोच व व्यवसाय किस प्रकार का है। साधारणतया अधोवस्त्र/उपवस्त्र अर्थात अंदर पहने जाने वाले वस्त्रों का उपयोग जो हमारे शरीर को अपने प्रकार से सुरक्षित रखता है, वहीं उनका फटा होना हमारे तन-मन के लिए हानिकारक भी सिद्ध हो सकता है। सबसे पहले तो ये बात ध्यान रखने योग्य है कि फटे-पुराने कपड़े पहनना हमारी संस्कृति के अनुसार नहीं है लेकिन इससे भी अधिक ऐसे कपड़े शुक्र ग्रह को भी प्रभावित करते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार फटे उपवस्त्र हमारी शारीरिक क्षमता एवं ऊर्जा को नष्ट कर देते हैं तथा तन-मन को शिथिल बनाकर अनेक बीमारियों को जन्म देने वाले होते हैं।

अर्थात फटे हुए उपवस्त्र के प्रयोग से मन हमेशा चंचल बना रहता है। ये रोग, शोक एवं अनेक प्रकार के अनिष्टों को जन्म देने का कारण बनते हैं।


इसलिए कपड़े वही पहनें तो साफ हों एवं कहीं से फटे ना हों। तभी आपको उनके माध्यम से सकारात्मक ऊर्जा की प्राप्ति होगी।

ज्योतिष अध्ययनों के अनुसार कोई भी वस्त्र जो बुनकर बनाया जाता है, उसके धागों पर बुध ग्रह अपना अधिपत्य रखता है। वह धागे जब एकत्रित करके बुने जाते हैं एवं आखिरकार जब उनसे एक वस्त्र तैयार किया जाता है तब वो वस्त्र शुक्र की श्रेणी में आ जाता है।


इसके बाद उस वस्त्र को पहनने लायक बनाने के लिए जब हम सिलाई के लिए उसे उपयोग में लाने हेतु काटते हैं, तो उस पर मंगल ग्रह का प्रतीक लिए कैंची का उपयोग किया जाता है। उसे नाप देकर चन्द्र रूपी धागे से सिला जाता है। अंत में यह वस्त्र जब पहनने योग्य हो जाता है तो वो शनि का रूप धारण कर लेता है।

परंतु जो वस्त्र नए तथा बिना धुले हुए अर्थात कोरे हों उन्हें पहनकर हम शनि, मंगल, बुध, शुक्र और शनि से संबंधित समस्याओं को अपने ऊपर ले लेते हैं क्योंकि कपड़ों को सिलते समय सुई का इस्तेमाल होता है जो शनि के समान हैं इसी कारण कपड़े जब तक धुलते नहीं हैं वो कीलक की श्रेणी में आ जाते हैं। इसी कारण नए बिना धुले कपड़ों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं।यदि हम नए एवं साफ वस्त्र पहनते हैं तो वे वस्त्र हमारे लिए शुभ सिद्ध होते हैं। लेकिन गंदे एवं फटे हुए कपड़े अशुभ हैं,

 ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुधवार, वीरवार एवं शुक्रवार को ही नवीन वस्त्र पहनने चाहिएं। शनिवार को पहनने से वस्त्र शीघ्र फटता है। रविवार को पहनने से वस्त्र के जलने का डर रहता है तथा सोमवार को नवीन वस्त्र पहनने से पहनने वाले की आयु क्षीण होती है।