अगस्त 2018 का मासिक राशिफल monthly rashi phal augst 2018
मेष राशिफलइस माह के शुरुआत में आपका आत्मविश्वास मजबूत होगा। जिस किसी काम को करेंगे उस काम में आपको कामयाबी मिलने की संभावना बनेगी तथा समाज में मान-सम्मान पद-प्रतिष्ठा प्राप्त होने की संभावना है। आर्थिक दृष्टि से यह माह लाभदायक होगा। आप किसी काम के प्रति सीरियस है तो इस माह में वह कार्य सफल हो सकता है। क्योंकि धन-धान्य तथा अचल संपत्ति की दृष्टि से यह माह आपके लिए अच्छा होगा
वृष राशिफल
सहयोग की भावना आपके अंदर रहती है परंतु सहयोग ऐसा ही हो जिससे कि आपको कोई नुकसान ना हो। धन प्राप्ति तथा आर्थिक उन्नति के दृष्टि से यह माह सामान्यत शुभ होगा।भाग्य उन्नति के लिए यह माह सामान्य रहेगा। जितना लगन और मेहनत के साथ आप करें काम करेंगे उसके अनुसार आपको कामयाबी थोड़ा कम मिलेगी। आर्थिक लाभ अच्छे होने के संकेत बनते हैं यदि आप किसी कार्य को लेकर कोई योजना बना रहे हैं तो इस माह के अंत तक करने की कोशिश करें। इससे आपको अच्छा लाभ हो सकता है।
मिथुन राशि
आप शत्रुओं पर हावी होंगे यदि किसी तरह का कोई पारिवारिक उलझन है तो उसे सुलझाने का प्रयास करें।आप जिस किसी कार्य में कार्यरत हैं उस काम को बढ़ाने का प्रयास करें। क्योंकि करियर के दृष्टि से यह माह आपके लिए काफी अच्छा और उन्नति दायक है। गाड़ी घर इत्यादि के लिए अच्छा नहीं है। शत्रु पक्ष आपका कमजोर होगा। दांपत्य जीवन को लेकर स्थितियां तनावपूर्ण हो सकती हैं तथा स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है। ऐसे में आपको अपना ख्याल रखना आवश्यक होता है। आपकी कुंडली के इस माह में आपकी भाग्य उन्नति होने का योग अच्छा बनता है।
कर्क राशि
करियर के दृष्टि से माह का उत्तरार्द्ध बेहतर हो सकता है। आप जिस काम को लेकर काफी तनाव में रहेंगे वह कार्य माह के उत्तरार्ध में होने की संभावना बन रही है।आर्थिक लाभ अच्छे हो सकते हैं तथा कहीं कोई धन रुका हुआ हो तो माह के अंत में प्राप्त होने की संभावना बन रही है। यदि आप कोई इन्वेस्टमेंट का मन बना रहे हैं तो इस माह के शुरुआती दौर में थोड़ा रुके और अच्छे से सोच विचार करके इन्वेस्ट करें। यह उत्तरार्ध में करना लाभदायक हो सकता है।
सिंह राशि
इस माह में धन-धान्य तथा अचल संपत्ति की स्थिति अच्छी बन रही है। यदि आप गाड़ी घर इत्यादि की प्राप्ति के लिए प्रयास कर रहे हैं तो इस माह के अंत तक आपको प्राप्त होने की संभावना बन रही है तथा आपको जनता का भी सपोर्ट प्राप्त होने का योग बन रहा है। आप कामकाज से संबंधित भी अच्छा धन लाभ अर्जित कर सकते हैं। संतान पक्ष को लेकर स्थितियां बेहतर है। इसलिए संतान से सहयोग तथा संतान से लाभ प्राप्त होने के आसार अच्छे हैं।यदि आप राजनीतिज्ञ है तो आप राजनीतिक क्षेत्र में भी अपना प्रभाव जमा सकते हैं और आपको अच्छा लाभ भी प्राप्त हो सकता है। किसी से धन लेना हो या किसी को दिया हुआ धन प्राप्त करना हो तो उसके लिए प्रयास कर सकते हैं। इस माह में आपको धन प्राप्त होने के अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं।
कन्या राशि
संतान पक्ष को लेकर थोड़ी तनावपूर्ण स्थितियां हो सकती हैं। आप जितना उम्मीद करेंगे उसके अनुसार संतान आपके पक्ष में होगा यह सुनिश्चित नहीं है। हो सकता है कि आपको संतान को लेकर चिंता का विषय बन सकता है।आप जिस किसी काम को कर रहे हैं या करने का प्रयास कर रहे हैं उसमें आपको कामयाबी अच्छी प्राप्त होने की संभावना बनती है। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। आर्थिक दृष्टि से यह माह आपके लिए उन्नति दायक हो सकता है।
तुला राशि
यह माह आपके लिए शुभ । जिस किसी कार्य को आप करेंगे उस काम के शुरुआती दौर में थोड़ी बहुत समस्या उत्पन्न हो सकती है। परंतु बाद की स्थिति बेहतर हो सकती है। धन से किसी के साथ समझौता करने की कोशिश न करें या धन् किसी अन्य के हाथों में देने की कोशिश न करें यदि कोई इन्वेस्टमेंट किए हैं तो उसका लाभ इस माह में मिल सकता है या किसी को आपने धन दिया है तो वह धन इस माह में आपको प्राप्त हो सकता है। माह के अंत तक आर्थिक उत्तम
वृश्चिक राशि
इस माह में आपका घर परिवार से संबंध अच्छा हो सकता है तथा करियर के दृष्टि से यह माह आपके लिए उन्नति दायक हो सकता है। आप यदि कोई व्यवसाय करना चाहते हैं तो आप खान-पान से संबंधित कोई व्यवसाय करें। जिससे कि आपको अच्छा लाभ प्राप्त हो इस माह में स्वास्थ्य को लेकर समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। अतः स्वास्थ्य का थोड़ा ख्याल रखना आवश्यक है। आर्थिक दृष्टि से यह मैं आपके लिए उन्नति दायक है यदि आप कोई व्यवसाय करना चाह रहे हैं तो धन को लेकर समस्या कम होगी
No comments:
Post a Comment