हल्दी गणेश & kali haldi ganrsh prapt kre
इस रूप में गणेश जी की पूजा करने से जीवन की सभी बाधाएं दूर होती हैं। हल्दी गणेश की स्थापना से आपको गणेश जी के साथ-साथ बृहस्पति देव का भी आशीर्वाद मिलता है।
हल्दी गणेश के लाभ
- भगवान गणेश तो मंगल का प्रतीक हैं। इनकी उपस्थिति में आपका हर कार्य सफलता से संपन्न होगा और भगवान गणेश के आशीर्वाद से आपके सभी कष्ट दूर होंगे।
- गणेश जी की मूर्ति का हल्दी के साथ होना भगवान गणेश की कृपा को दोगुना कर देता है।
- किसी शुभ कार्य के लिए जाते समय अपने साथ हल्दी गणेश अवश्य रखें। आपको निश्चित ही अपने कार्य में सफलता मिलेगी।
कैसे करें प्रयोग
हल्दी गणेश का विधिपूर्वक पूजन कर अपनी तिजोरी या मंदिर में स्थापित करें। नियमित रूप से रोज इसे धूप-दीप और नैवेद्य दें।
mo..+91-7697961597
No comments:
Post a Comment