Thursday, 10 October 2019

दीपावली पूजन सामग्री

दीपावली पूजन सामग्री 

diwali pujan samagri 


Related image* धूप बत्ती (अगरबत्ती) * चंदन * कपूर * केसर *
* यज्ञोपवीत 5 * कुंकु
* चावल * अबीर
* गुलाल, अभ्रक * हल्दी
* सौभाग्य द्रव्य- मेहँदी * चूड़ी, काजल, पायजेब,
* बिछुड़ी आदि आभूषण। * नाड़ा
* रुई * रोली, सिंदूर
* सुपारी, पान के पत्ते * पुष्पमाला, कमलगट्टे
* धनिया खड़ा * सप्तमृत्तिका * सप्तधान्य * कुशा व दूर्वा
* पंच मेवा * गंगाजल
* शहद (मधु) * शकर

* घृत (शुद्ध घी) * दही
* दूध * ऋतुफल
* (गन्ना, सीताफल, सिंघाड़े इत्यादि) * नैवेद्य या मिष्ठान्न (पेड़ा, मालपुए इत्यादि)
* इलायची (छोटी) * लौंग
* मौली * इत्र की शीशी
* तुलसी दल * सिंहासन (चौकी, आसन) * पंच पल्लव (बड़, गूलर, पीपल, आम और पाकर के पत्ते) * औषधि (जटामॉसी, शिलाजीत आदि)
* लक्ष्मीजी का पाना (अथवा मूर्ति) * गणेशजी की मूर्ति
* सरस्वती का चित्र * चाँदी का सिक्का
* लक्ष्मीजी को अर्पित करने हेतु वस्त्र * गणेशजी को अर्पित करने हेतु वस्त्र
* अम्बिका को अर्पित करने हेतु वस्त्र * जल कलश (ताँबे या मिट्टी का) * सफेद कपड़ा (आधा मीटर) * लाल कपड़ा (आधा मीटर)
* पंच रत्न (सामर्थ्य अनुसार) * दीपक
* बड़े दीपक के लिए तेल * ताम्बूल (लौंग लगा पान का बीड़ा)
* श्रीफल (नारियल) * धान्य (चावल, गेहूँ)
* लेखनी (कलम) * बही-खाता, स्याही की दवात
* तुला (तराजू) * पुष्प (गुलाब एवं लाल कमल)
* एक नई थैली में हल्दी की गाँठ, * खड़ा धनिया व दूर्वा आदि * खील-बताशे * अर्घ्य पात्र सहित अन्य सभी पात्र

No comments:

Post a Comment