गुरु का गोचर धनु राशि में 5 नवंबर 2019 किन राशियों का खुलेगा भाग्य और किन को होगी परेशानी
मेष राशि-- मेष राशि वालों के लिए गुरु का गोचर नवम भाव में हो रहा है ऐसी स्थिति में भाग्योदय होता है भाग्य की विशेष उन्नति होती है राज्य में मान सम्मान नौकरी पद की प्राप्ति होती है धन-धान्य में वृद्धि होती है पुत्र संतान संतति का जन्म होता है प्रत्येक कार्य में सफलता की प्राप्ति होती है भाइयों से सुख सहायता की प्राप्ति होती है कामकाज में सुधार होता है यात्राओं से लाभ होता है बड़े बुजुर्गों से सहायता की प्राप्ति होती है लाभ आशीर्वाद प्राप्त होता है धार्मिक कार्यों में रुचि बनी रहती है
अधिक शुभ फल प्राप्ति के लिए
उपाय भगवान शिव को रोज केसर में दूध मिलाकर अर्पित करें
उपाय भगवान शिव को रोज केसर में दूध मिलाकर अर्पित करें
वृषभ राशि -वृषभ राशि वालों के लिए गुरु का गोचर अष्टम भाव में रहने से अवगत घटनाएं घटित होती हैं धन व्यापार में हानि उठानी पड़ती है नौकरी छूटने की स्थिति उत्पन्न हो जाती है कार व्यापार होता है राज्य से कष्ट उठाना पड़ता है संतानों से विरोध होता है लंबी कष्ट कष्ट यात्राएं होती हैं जातक के स्वयं के बोलने के कारण अपमान उठाना पड़ता है शारीरिक कष्ट होता है कांति की हानि होती है बंधन सूट दुख धन हानि के योग बनते हैं कुटुम परिवार के लोगों से तनाव झगड़ा होता है
उपाय गुरुवार के दिन शुद्ध घी का दान करें
मिथुन राशि-- मिथुन राशि वालों के लिए जन्म स्थान से सप्तम भाव में गुरु का गोचर हो रहा है ऐसी स्थिति में संतान से सुख स्त्री से सुख की प्राप्ति होती है वाहन आदि का सुख की प्राप्ति होती है राज्य कार्य व्यापार में सफलता की प्राप्ति होती है संबंधियों रिश्तेदारों से लाभ प्राप्त होता है किसी शुभ कार्य के लिए यात्राएं होती हैं मांगलिक उत्सव होते हैं विरोधी शांत हो जाते हैं धन की आवक बढ़ती है
उपाय हल्दी से हवन करना चाहिए
कर्क राशि -कर्क राशि के लिए गुरु छठे भाव में गोचर कर रहा है ऐसी स्थिति में दुख रोग कष्ट उत्पन्न होते हैं घर परिवार कुटुम संतानों में वैमनस्यता की प्राप्ति होती है प्लीज भरते हैं धन की कमी महसूस होती है नौकरी आदि करने वालों के लिए झंझट उत्पन्न होती हैं शत्रुओं से पीड़ा होती है दौड़ धूप लगी रहती है असफलता हाथ लगती हैं परेशानियां बनी रहती हैं पेट के रोगों से कष्ट उत्पन्न होता है
गुरुवार के दिन केले की पूजा करना चाहिए
सिंह राशि -पंचम भाव में गुरु का गोचर रहने से सुखानंद की वृद्धि होती है संतान सुख पुत्र शोक घर में मांगलिक उत्सव सद्गुणों की वृद्धि तर्कशक्ति सूझबूझ ज्ञान विज्ञान में उन्नति प्रत्येक कार्य में सफलता मान पद की प्राप्ति होती है स्थिर कार्य में सफलता मिलती है लाटरी सट्टा शेयर बाजार आदि के कार्यों में लाभ होता है व्यापार में सफलता सुख समृद्धि विवाह के योग बनते हैं विवाह होते हैं अच्छे प्रोजेक्टों से लाभ प्राप्त होता है सरकार से लाभ प्राप्त होता है पति पत्नी में प्रेम की वृद्धि होती है अच्छे लोगों का शत-शत सज्जनों का जनों का आगमन होता है
उपाय गाय को रोटी में चने की दाल गुड़ के साथ खिलाना चाहिए
कन्या --कन्या राशि वालों के लिए चतुर्थ गुरुजी रहेगा धन कांति मान की हानि करने वाला रहेगा राज्य सरकार कार्य व्यापार में अनेक प्रकार की परेशानियों की उत्पत्ति होगी जमीन जायदाद संबंधी मामलों में परिवार के सदस्यों से झगड़े परेशानी उत्पन्न होंगे जन्म स्थान छोड़कर के बाहर जाने के लिए बनेंगे शत्रुओं की वृद्धि होगी मन में अशांति लगी रहेगी घरेलू कलह चलती रहेंगी अपमान झेलना पड़ेगा स्वास्थ्य नरम गरम चलता रहेगा वाहनों पर खर्च होगा
उपाय रोज श्री गुरुवे नमः इस मंत्र की एक माला जाप करें
तुला राशि --तुला राशि वालों के लिए प्रति गुरु रहने से कार्यों में विघ्न बाधाएं परेशानी उत्पन्न होगी कार्य रोजगार में अशांति रहेगी नौकरी मान पद पर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है राज्य कर्मचारियों में विरोध होता है मान अपमान की वृद्धि होती है यात्राओं में दुख होता है परिवारिक झगड़े होते हैं स्टेशनों से वियोग उठाना पड़ता है शारीरिक पीड़ा है रोग की वृद्धि होती है मित्रों से कष्ट होता है
उपाय सफेद वस्तुओं का दान करें रोटी में शक्कर रखकर गाय को खिला दें
वृश्चिक राशि --वृश्चिक राशि वालों के लिए वित्तीय गुरु धन कुटुंब की वृद्धि करने वाला होगा समृद्धि बढ़ेगी ख्याति बढ़ेगी परोपकार के कार्यों में रुचि होगी संपत्ति की वृद्धि होगी आर्थिक स्थिति उत्तम रहेगी शत्रु हार मानेंगे शत्रुओं का नाश होगा कुटुम सुखी वृद्धि होगी विवाह योग संतानों का विवाह के योग बनेंगे संतान की उत्पत्ति के योग बनेंगे मांगलिक कार्य होंगे मांगलिक यात्राएं होंगी मेलजोल बढ़ता रहेगा
उपाय प्रत्येक गुरुवार को पीली वस्तुओं का मंदिर में दान करें
धनु राशि- के प्रथम भाव में गुरु के गोचर करने से धन का व्यय होता है स्थान परिवर्तन होता है भाई मान अपमान की वृद्धि होती है कार व्यापार रोजगार में बाधा उत्पन्न होती हैं मानसिक बताएं लगी रहती हैं शारीरिक स्वास्थ्य की हानि होती है कार्य विलंब से होते हैं कार्य में रुकावटें आती हैं यात्राओं में कष्ट होता है सुख की कमी होती है कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है सूज भुज के कार्यों में बुद्धि काम नहीं करती परीक्षाओं में असफलता हाथ लगती है खर्च अधिक होता है आर्थिक स्थिति उतार-चढ़ाव आता है
उपाय पीले हकीक की माला गले में धारण करना चाहिए
मकर- मकर राशि के बारहवें भाव में गुरु का गोचर रहने से अत्यधिक खर्च की वृद्धि होगी संतानों से अलग होना पड़ता है यात्राओं में धन और व्यय की और कष्ट की संभावना रहती है चिंता लगी रहती है मानसिक परेशानी उत्पन्न होती हैं पत्नी का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता धन की हानि उठानी पड़ती है वातावरण में चिंता व्याप्त रहती है अशांति रहती है विश्वासपात्र व्यक्ति से कलंक लगता है सावधानी रखना चाहिए सदाचार में कमी आती है व्यक्ति झूठ झूठ उपदेश देता है पुराने समय को याद करता है
उपाय श्री गुरुवे नमः इस मंत्र का जाप करें पीली वस्तुओं का दान करें
कुंभ राशि- कुंभ राशि वालों के लिए 110 भाव में ग्यारहवें भाव में गुरु का गोचर रहने से मान सम्मान सुख समृद्धि की वृद्धि होती है धनवान प्रतिष्ठा समस्त कार्यों में सफलता नौकरी कार व्यापार वाणिज्य सभी में सफलता की प्राप्ति होती है विवाह योग संतानों की विवाह होता है वैभव विलास के पदार्थों की वृद्धि होती है मनोकामनाएं पूरी होती हैं स्वास्थ उत्तम रहता है शत्रुओं पर जीत होती है
विष्णु भगवान को रोज तुलसी पत्र अर्पित करना चाहिए
मीन राशि --मीन राशि वालों के लिए दशम भाव में गुरु का गोचर रहने से कार व्यापार नौकरी के क्षेत्र में व्यवधान और परेशानी धन की चिंता लगी रहती है घर से बाहर आने जाने के लिए अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है धन हानि होती है कार्यों में रुकावट आती हैं समय पर कोई भी कार्य पूर्ण नहीं होते हैं भाग्य साथ नहीं देता है स्वास्थ्य कमजोर होता है बुजुर्गों से परेशानियों का सामना करना पड़ता है
उपाय हल्दी डालकर स्नान करना चाहिए और पीली वस्तुओं का दान करना चाहिए
ज्योतिष संबंधी आप सभी जन्मकुंडली हस्तरेखा रत्न वास्तु न्यूरोलॉजी से संबंधित सभी जानकारियां आप हमारे कार्यालय के नंबर पर संपर्क कर सकते हैं अपनी जन्म पत्रिका दिखला सकते हैं और जन्मपत्रिका की संपूर्ण फलादेश प्राप्त कर सकते हैं
call--+91-7697961597
No comments:
Post a Comment