कैसा होगा वर्ष 2021 क्या बोल रहे आपके राशियों के सितारे मेष से मीन तक राशिफल
varsh 2021 ka varshik rashiphal
मेष
राशि --- इस वर्ष मेष राशि वालों के लिए मिश्रित फल घटित होगा राहु केतु शनि मिलाजुला असर करेंगे लेकिन गुरु बार-बार राशि
परिवर्तन के कारण शुभ अशुभ दोनों फल प्रदान करेगा गुरु शनि कार्य व्यापार आजीविका में हानि मान सम्मान की कमी
यात्राएं हो स्वास्थ्य पक्ष से हानि और परेशानियों को देने वाला होगा लेकिन 5
अप्रैल के बाद गुरु कुंभ राशि में प्रवेश करेगा इसके कारण से जब गुरु लाभ में
रहेगा तो मान सम्मान सुख समृद्धि की प्राप्ति होगी धन कार व्यापार में अधिक सफलता
के योग बनेंगे समस्त कार्य में सफलता मिलेगी नौकरी व्यापार वालों को पदोन्नति पुत्र संतान , शुभ कार्यों की उन्नति होगी घर में मंगल कार्य के अवसर होंगे वैभव
विलास के पदार्थों की प्राप्ति होती है और मनोकामनाएं पूरी होती हैं सितंबर मैं गुरु मकर राशि में प्रवेश करेगा फल में
न्यूनता कर देगा और 21 नवंबर के बाद से पुन: शुभ फल प्रदान करेगा राहु केतु अकस्मात
राहु केतु धन हानि के योग बना देंगे रोग बीमारी देंगे अकस्मात विरोध उत्पन्न होगा
और हानि की संभावना रहेगी गुप्त रोगों से कष्ट देंगे शनि व्यापार के क्षेत्र में
परिवर्तन नारीगा विघ्न बाधाएं अधिक उपस्थित होंगी परिवारिक जीवन में कलह की स्थिति
बनेगी भूमि मकान से संबंधित कार्य में वाद विवाद के योग बनेंगे हो जाए रक्तचाप
छाती के रोग से कष्ट होगा जनता का विरोध होगा और घरेलू परेशानियां बनी रहेंगी हानि
के योग बनेंगे
विद्यार्थियों के लिए यह वर्ष मिलाजुला फल
प्रदान करेगा अत्यधिक परिश्रम करने पर ही सफलता की प्राप्ति होगी महिलाओं के लिए
गुरु की परिवर्तित स्थिति परिवारिक जीवन में अशांति उत्पन्न करेगी
उपाय
राहु केतु की शांति के लिए काली वस्तुओं
का दान करें गुरु के मंत्रों से जाप शांति करावे शनि के लिए शनिवार के दिन गाय को रोटी में तेल
लगाकर खिलावे पीले हकीक की
माला धारण करे
वृषभ
राशि--- वृषभ राशि वालों के लिए यह वर्ष शुभ फल प्रदान करेगा राहु मान-सम्मान की वृद्धि करेगा धन संपत्ति
संतान और धन की वृद्धि करेगा लेकिन मानसिक तनाव भी प्रदान करेगा केतु भाई,
व्यापार में नुकसान लंबी
यात्राओं के योग बनेंगे संतान को कष्ट गुर्दा संबंधी रोग प्रदान करेगा गुरु इस बार
मिश्रित फल प्रदान करेगा मकर राशि के गुरु भाग्य उन्नति में सहायक होंगे उन्नति
करेंगे राज्य में मान सम्मान नौकरी में सफलता प्रदान करेंगे धन की वृद्धि घर में
संतान उत्सव संतान की वृद्धि और कार्यों में सफलता भाइयों से सुख कामकाज में सुधार
यात्राओं से लाभ होगा बड़े बुजुर्गों से सहायता और आशीर्वाद की प्राप्ति होगी
धार्मिक कार्यों में रुचि प्रदान करेंगे अप्रैल में कुंभ राशि के गुरु हानियों को
प्रदान करेंगे कार व्यापार में नुकसान होगा
सितंबर में मकर राशि के गुरु रहेंगे शुभ फल प्रदान करेंगे और 21
नवंबर के बाद से गुरु जो है उन्हें कुंभ राशि में जब प्रवेश करेंगे तो कष्टों के
साथ सफलता भी प्रदान करेंगे धन की वृद्धि मान सम्मान और कार्यों में सफलता
होगीगुरु की बार-बार परिवर्तित स्थिति अनेक प्रकार के कष्टों को उत्पन्न करती है
गुरु की शांति कराना आवश्यक रहता है शनि
देव मकर राशि में रहने से सफलता प्रदान करेंगे
लाभ में हानि के योग बनेंगे बनते बनते कार्य रुक जाएंगे भाई बहनों रिश्तेदारों से वाद विवाद धन खर्च अधिक शत्रुओं पर विजय रोगों की
उत्पत्ति यात्रा से कष्ट रहेगा
विद्यार्थियों के लिए भी यह बस अधिक परिश्रम
करने का रहेगा व्यर्थ में समय गांव आने वाले विद्यार्थी सफल नहीं हो पाएंगे
उपाय
शनि की शांति के लिए मंगलवार शनिवार को दीप
दान करें काले हकीक को धारण
करें गुरु की शांति के लिए श्री गुरुवे नमः इस मंत्र का 108 बार जाप करें
मिथुन
राशि-- मिथुन राशि वालों को शनि की ढैया का प्रभाव है शनि के प्रभाव के कारण समस्त
कार्य में विघ्न बाधाएं उपस्थित होती हैं कार्यों की हानि धोखे की प्राप्ति रोग चोट की संभावना नए कार्यों को शुरू करने से बचें
अष्टम गुरु चोट धन हानि के योग बना देगा
व्यापार में धन हानि नौकरी छूटना विरोध यात्राएं बंधन शोक आदि को भी प्रदान करता है 5 अप्रैल से कुंभ का गुरु शुभ फलों में
वृद्धि करेगा मंगल कार्यों को उत्पन्न करेगा घर में मांगलिक कार्यों के योग बनेंगे
स्वास्थ्य विद्या बुद्धि उन्नति के योग बनेंगे 14 सितंबर से
वक्री गुरु पुनः कष्ट को प्रदान करने वाला होगा और 21 नवंबर के बाद
से उन्हें गुरु शुभ फल प्रदान करेगा राहु
राहु के प्रभाव से अत्यधिक खर्चे की संभावना रहेगी भूमि वाहन की सुख में
कमी घर छोड़ना की संभावना रहती है माता का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है केतु भी
कार्यों में विघ्न बाधाएं परिश्रम में सफलता नहीं मिल पाती शत्रुओं पर विजय
शनि के प्रभाव से परेशानियां
बढ़ेंगीसामाजिक आर्थिक परेशानियां भी उत्पन्न होंगी व्यापार में झंझट धन व्यापार में झंझट परिवार में अशांति पुत्रों
से वाद-विवाद सिर में चोट नेत्र रोग से कष्ट की संभावना रहेगी धैर्य पूर्वक कार्य
करें ईश्वर आराधना करें
विद्यार्थियों के लिए भी बहुत अधिक परिश्रम के
बाद सफलता मिलेगी ग्रह स्थिति अनुकूल नहीं है विद्यार्थी गण इस बात को सदैव ध्यान
में रखें तभी सफलता को पा सकते हैं
उपाय
शनि की शांति के लिए शिवलिंग की पूजा करें दूध अर्पित करें गुरु के लिए हल्दी से
गुरु के शांति के लिए हल्दी से स्नान करें गुरुवार के दिन गाय को रोटी में चने की
दाल और गुड़ खिलावे
कर्क
राशि---- यह वर्ष आपके लिए अचानक सफलता के
साथ साथ कष्ट परेशानियों को भी प्रदान करेगा इस वर्ष गुरु मकर राशि में शनि के साथ
स्थित रहने से घर परिवार दांपत्य जीवन में अशांतिकार्य व्यापार मे हानि क्योंकि गुरु जो है 1
जनवरी से 4 अप्रैल तक मकर का प्रभाव प्रदान करेंगे नीच राशि का फल देंगे जो कि
शुभ नहीं होगा 5 अप्रैल से कुंभ के गुरु अष्टम कष्ट आदि को
देंगे 14 सितंबर से पुनः मकर के गुरु परेशानियों को बढ़ाने के लिए तैयार
रहेंगे 21 नवंबर के बाद पुनः अष्टम गुरु आपको परेशान करेंगे गुरु का परिवर्तन
पूरे वर्ष डावाडोल की स्थिति में ला के रख देगा
अशुभ फल प्रदान करेगा गुरु की
शांति उपाय जरूर करें धैर्य को धारण करें
घर समस्त सफलताओं की कुंजी है यही आपको हर संकट से बचा ले जाएगा राहु राहुल लाभ लाभ का राहु अचानक लाभ के योग
प्रदान करेगा शुभ फल को प्रदान करेगा सौभाग्य की वृद्धि दान पुण्य में रुचि रुचि
देगा लेकिन मित्रों से हानि उत्पन्न हो केतु संतान को कष्ट देगा भाग्य की हानि करेगा
कार्य में असफलता प्रदान करेगा शनि ग्रह व्यर्थ की यात्राएं कष्ट घर परिवार से दूर जाना पड़े यात्राएं हो
धन की हानि मानसिक बेचैनी गुप्त अंगो के रूप प्रदान करेगा जीवनसाथी से वाद-विवाद
धोखा की स्थिति उत्पन्न होगी
विद्यार्थियों के लिए भी परिश्रम ही सफलता की
कुंजी रहेगी
उपाय
प्रसन्नता के लिए सुंदरकांड के कपाट करें पीला हकीक गुरु की शांति के लिए धारण
करें या सुनहला धारण करें
सिंह
राशि वालों के लिए यह फल शुभ फल प्रदान करेगा भूमि वाहन भवन आदि से लाभ के योग
बनेंगे कार्य में विशेष सफलता के योग बनेंगे भाग्य की वृद्धि होगी गुरु के
परिवर्तन के कारण शुभ अशुभ दोनों फल की प्राप्ति होगी गुरु दुख रोग कष्ट उत्पन्न
करेगा पुत्रों से वाद-विवाद धन की कमी राज्य कर्मचारियों से विरोध भाइयों से पीड़ा
दौड़-धूप लगी रहेगी असफलताएं मानसिक परेशानी पेट के रोगों को उत्पन्न करेगा इसके
साथ गुरु कुंभ का रहने पर स्त्री से शोक भूमि वाहन के सुख के योग बना देगा सरकारी
कार्य से लाभ के योग बनेंगे संतान की प्राप्ति होगी सगे संबंधियों से लाभ के योग
बनेंगे जिनके विवाह नहीं हुए हैं विवाह के योग बनेंगे मांगलिक कार्य मांगलिक उत्सव
योग बनेंगे और संतान के लाभ होगा धन का लाभ बनेगा शनिदेव शत्रु का नाश रोगों से मुक्ति दिलाने वाले
होंशत्रुओं पर विजय भूमि मकान प्लाट के योग बनेंगे खुशियों को प्रदान करने वाले
सफलता देने वाले रहेंगे राहु केतु भी तो शुभ
फल प्रदान करेंगे तीर्थ यात्रा
कार्यों की वृद्धि
मान-सम्मान की वृद्धि होगी सोचे हुए कार्य पूरे होंगे
विद्यार्थियों के लिए विद्यार्थियों के लिए भी मनोकामना पूर्ति का बस
रहेगा लेकिन परिश्रम जरूरी रहेगा
उपाय 11
गुरुवार के व्रत शुभ फल प्रदान करेंगे गुरुवार के दिन पीला चावल मिलाकर के गाय को
खिलाने से कार्य में सफलता के योग बनेंगे
कन्या राशि वालों के लिए भी यह वर्ष शुभ अशुभ दोनों
ही फल देगा राहु केतु अपना शुभ प्रभाव दिखा देंगे शनि अशुभ फल शुभ फल भी देंगे और
गुरु परिवर्तनकारी फल प्रदान करेगा गुरु
विद्या संतान कार्य व्यापार मैं हानि के योग बना देंगे कुंभ के गुरु
पुनः आपको शुभ फल प्रदान करेंगे 14 सितंबर से मकर के गुरु अपने प्रभाव से तर्कशक्ति सूझबूझ कार व्यापार शेयर बाजार
सट्टा आदि के कार्यों में भी सफलता के योग बना देंगे सुख समृद्धि मंगल कार्य सरकार
से लाभ विवाह आदि के योग बनेंगे 21 नवंबर से गुरु गुरु कष्ट रोग धन की हानि शत्रुओं से पीड़ा
मानसिक अशांति पेट के रोग आदि उत्पन्न करके उत्पन्न करेगा शनि ग्रह के प्रभाव से
योजनाओं के कार्यान्वयन में बाधा उत्पन्न होगी बुद्धि में भ्रम उत्पन्न होगा जनता
से ठगी करने की संभावना रहती है संतानों को कष्ट बीमारियों से संतान परेशान पत्नी
से वैमनस्य स्थापित होता है धन की कमी महसूस होती है राहु के प्रभाव से अचानक लाभ
के योग बनेंगे राज्य से कृपा मित्रों से सहयोग सहायता लेकिन मानसिक बेचैनी लगी
रहेगी केतु के प्रभाव से अकस्मात यात्राएं होंगी भाग्य की वृद्धि होगी सहयोगियों
के सफलता मिलेगी शत्रुओं पर विजय पराक्रम की वृद्धि होगी
विद्यार्थियों के लिए भी बड़ी सफलता प्रदान
करेगा भगवान गणेश की पूजा आराधना करें
उपाय
शनि को प्रसन्न करने के लिए सरसों के तेल का दीप दान करें गुरुदेव को प्रसन्न करने
के लिए गुरुवार के दिन पीली वस्तुओं का दान करें काले हकीक का पत्थर धारण करें
तुला राशि वालों के लिए वर्ष मिश्रित फल प्रदान करेगा क्योंकि शनि की ढैया का प्रभाव जारी है इसके रहते कार्यों
में हानि के साथ-साथ सफलता के भी योग बनेंगे तुला राशि वालों के लिए चतुर्थ भाव
में गुरु के प्रभाव से धन और कांति की हानि राज्य की ओर से भय जमीन जायदाद परिवार
के सदस्यों का सुख नहीं मिलता जन्म स्थान से छोड़कर के बाहर जाना पड़ता है शत्रुओं
के प्रभाव की वृद्धि होती अशांति होती है घरेलू परेशानियां लगी रहती हैं भूमि वाहन
भवन के ऊपर अधिक खर्चा लगा रहता है गुरु कुंभ का गुरु के प्रभाव से विद्या बुद्धि
ज्ञान विज्ञान के क्षेत्र में धन के क्षेत्र में विशेष सफलताओं की प्राप्ति होगी
शेयर बाजार सट्टा आदि के कार्यों में लाभ के योग बनेंगे विशेष धन की प्राप्ति होगी
पंचम गुरु मंगल कार्य संतान उत्पत्ति पुत्र संतान की प्राप्ति योग बना देगा भाग्य
की वृद्धि होगी शनि चतुर्थी शनि के प्रभाव
से सुख सुविधाओं में कमी महसूस होती है यात्राओं से कष्ट व्यक्ति के मन में
कुटिलता धारण कर व्यक्ति का मन कुटिलता और ठगी धारण करता है शत्रु और रोग की
वृद्धि घर स्थान परिवर्तन के योग बनते हैं सगे संबंधियों से वाद विवाद पत्नी का स्वास्थ्य अनुकूल नहीं रहता
तुला राशि पर शनि की दृष्टि रहने से शुभ फल की भी वृद्धि होती है राहु के प्रभाव
से गुप्त रोग शोक और अकस्मात हानि के योग बनेंगे केतु के प्रभाव से अचानक धन
बुद्धि के योग बनेंगे नेत्र विकार उत्पन्न होगा
विद्यार्थियों के लिए भी यह वर्ष सफलता का वर्ष
है अपना परिश्रम निरंतर जारी रखें किसी भी प्रकार की असावधानी ना करें
उपाय
गुरु मंत्रों का जाप करें शनिवार के दिन 108 बार ओम शं
शनिश्चराय मंत्र का जाप करें तेल का दान करें
काले
हकीक की माला धारण करें
वृश्चिक राशि वालों के लिए भी यह वर्ष
मिलाजुला फल प्रदान करेगा वृश्चिक राशि
में केतु के प्रभाव से मान-सम्मान की वृद्धि धन की वृद्धि पुत्र और संतान का
भाग्योदय होता है लेकिन साथ में रोक चोट की संभावनाएं भी होती हैं मानसिक तनाव की
स्थिति प्रदान करता है राहु के प्रभाव से दांपत्य जीवन में कुछ कलह और अशांति लगी
रहती है वायु विकार के कारण रोग उत्पन्न होते हैं यात्राओं से लाभ और कार व्यापार
में सफलता के योग बनते हैं शनि के प्रभाव से धन का लाभ कार्यों में सफलताएं नौकरी
कार्य व्यापार सभी क्षेत्रों में सफलता के योग बनते हैं मन प्रसन्न रहता है भूमि
वाहन प्राप्ति के लिए अच्छा समय रहता है पदोन्नति के अवसर आते हैं आरोग्य पराक्रम
और सुख की वृद्धि होती है शत्रु परास्त होते हैं समाज में मान-सम्मान की वृद्धि
होती है आर्थिक पक्ष जो रहता है मजबूत रहता है शनि शुभ फल प्रदान करेगा गुरु के
प्रभाव से गुरु के प्रभाव से निश्चित फलों की वृद्धि होगी गुरु के प्रभाव से गुरु
कार्य में विघ्न रोजगार में परेशानियां नौकरी छूटने तक की नौबत बनाता बनाने वाला
होगा कर्मचारियों से विरोध धन और माल की हानि यात्रा में तो परेशानी कुटुंब से
झगड़े इष्ट मित्रों से भी अधिक पीड़ा रोगों का भय आदि प्रदान करेगा गुरु जमीन
जायदाद के सुख में भी बाधा देगा पारिवारिक सुख की उत्पत्ति होगी मन में अशांति लगी
रहेगी अपना अपनों से परेशानियों को सहन करना पड़ेगा घरेलू अशांति रहेगी भूमि वाहन
पर खर्च अधिक होगा गुरु सुफल प्रभाव में कमी करेगा इस की शांति के उपाय अवश्य करें
विद्यार्थियों के लिए भी यह वर्ष विशेष परिश्रम
का रहेगा तभी सफलता आपको मिलेगी सरस्वती माता की पूजा करने से स्मरण शक्ति बढ़ेगी
उपाय
गुरु की शांति के लिए गुरुवार के दिन गुड़ चना की दाल केले आदि से केले के वृक्ष की
पूजा करें कल्याण होगा गुरु मंत्रों का जाप करें हल्दी से स्नान करें बड़े
बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त करें उनसे बात विवाद ना करें
धनु राशि वालों के लिए उतरती साढ़ेसाती का
प्रभाव इस वर्ष भी मिश्रित फल की प्राप्ति होगी साढ़ेसाती का प्रभाव जारी है
साढ़ेसाती चलने के कारण अनेक प्रकार से कार्य व्यापार नौकरी धन मंगल कार्य आदि रोग
परेशानी सभी के कार्य में विघ्न बाधा उपस्थित इन सब से बचने के लिए शनिदेव की पूजा
करना आवश्यक होता है शुभ अशुभ दोनोंके
प्रभाव से कुटुंब परिवार में बिना किसी कारण के कलह उत्पन्न हो जाती है आय के मार्ग रुक जाते हैं
परेशानियां अत्यधिक आती हैं पैसा खर्च होता है रोगों की बढ़ोतरी राहु के प्रभाव से
लक्ष्मी और सुख की वृद्धि होती है रोग शोक और शत्रुओं का नाश होता है लेकिन राहु
मान सम्मान और धन की हानि करता है नेत्र रोगों देता है केतु के प्रभाव से खर्च अधिक निराशा का
वातावरण सुख नष्ट हो जाते हैं मातृभूमि से भी वियोग होता है गुरु भी अपना मिश्रित फल प्रदान
करेगा गुरु धन सुख समृद्धि में वृद्धि करेगा परोपकार संपत्ति की बढ़ोतरी शत्रुओं
का नाश परिवार में मंगल कार्यों की वृद्धि के योग बनेंगे कुंभ का गुरु कार्य और
रोजगार में परेशानियों देगा कुटुंब मित्र जनों से झगड़े आदि पीड़ा उत्पन्न करेगा
अपनों से वियोग देगा इस प्रकार मिश्रित फल प्रदान करेंगे सुख शांति के लिए ग्रहों
का उपाय अवश्य करना चाहिए
विद्यार्थियों के ऊपर भी साढ़ेसाती का प्रभाव
रहेगा अधिक परिश्रम करने वाला विद्यार्थी ही पूर्ण रूप से सफल होगा महिलाएं धैर्य
और शांति को धारण करें ताकि घर में कलह क्लेश की स्थिति ना बने
उपाय-शनि की साढ़ेसाती का असर है तो शनि की
विशेष पूजन अर्चन अवश्य करना चाहिए हनुमान जी के सुंदरकांड का पाठ बजरंग बाण का
पाठ करने से शनि की शांति होती है और गुरु की शांति के लिए पीली वस्तुओं का दान
करना चाहिए पीले रंग का सुनहरा यह हकीक पत्थर या पीले रंग की हकीक की माला धारण करे
मकर
राशि-- इस वर्ष मकर राशि वालों पर शनि
की साढ़ेसाती का दूसरा चरण चल रहा है साढ़ेसाती के कारण मानसिक पीड़ा रोग कष्ट चोट
धन हानि दुर्घटनाएं कार व्यापार की हानि स्थान परिवर्तन आदि अनेक प्रकार से हानि
और वाद-विवाद के योग बनते हैं कोर्ट कचहरी मुकदमा आदि के भी योग बनते हैं इसीलिए
सावधानी रखना चाहिए शनि की पूजन अर्चन करना चाहिए धैर्य को धारण करना चाहिए क्रोध
नहीं करना चाहिए तभी साढ़ेसाती के बुरे प्रभाव से आप बच सकते हैं गुरु का परिवर्तनकारी प्रभाव भी शुभ
अशुभ दोनों प्रकार के फल उत्पन्न करेगाधन का व्यय स्थान परिवर्तन मानहानि रोजगार
व्यवसाय में विघ्न बाधाएं राज्य की ओर से भाई मानसिक व्यथा कार्यों में विलंब मंगल
कार्यों में रुकावट यात्राओं में कष्ट सुख की कमी कठिनाई का समय घर से बाहर रहने
की स्थिति समय पर बुद्धि काम ना करें गुरु कुटुंब की सुख-समृद्धि ख्याति ईमान की
वृद्धि परोपकार कार्य मिर्ची धन-संपत्ति की वृद्धि शत्रुओं पर विजय मंगल कार्य आदि
शुभ फल भी प्रदान करेगा राहु के प्रभाव से धन ऐश्वर्य में अचानक वृद्धि लाटरी
सट्टा बाजार से लाभ के योग भाग्य की वृद्धि मानसिक चिंताएं लगी रहेंगी अनेक
प्रकाशकों की वृद्धि होती है केतु
यात्राओं के योग लाभ के अनेक साधन उपलब्ध आनंद प्रेम की प्राप्ति और अचानक
लाभ के योग बना देगा इस प्रकार से शनि की शांति करने से शुभ फलों की वृद्धि होग
विद्यार्थियों के लिए विद्यार्थियों के लिए भी यह वर्ष अनेक सफलताओं
को दिलाने वाला रहेगा अपने प्रयासों में कमी ना करें परिश्रम करने वाले ही आसमान
को छूते हैं
उपाय
ओम सम शनिश्चराय नमः मंत्र का 23000 जाप शांति अवश्य करा दें प्रत्येक
शनिवार को हनुमानजी पीपल की पूजा अवश्य करें गुरु के लिए पीली वस्तुओं का दान करें
जमुनिया स्टोन धारण करें सुख शांति की वृद्धि होगी
कुंभ राशि वालों के लिए सिर पर साढ़ेसाती का
प्रभाव चल रहा है इसके प्रभाव से मानसिक तनाव चिंता मानसिक व्यथा कार्यों में
बाधाएं धोखा धन की हानि चोट दुर्घटनाएं आदि अनेक प्रकार की परेशानियां उत्पन्न
होती हैं कार्य में असफलता है लगी रहती है भूमि संपत्ति संबंधी विवाद विवाद होते
हैं मित्रों से धोखा मिलता है स्वास्थ्य की हानि होती है कोर्ट कचहरी से दंड आदि
की भी संभावना रहती है चोट दुर्घटनाओं से कष्ट भोगने पड़ते हैं साढ़ेसाती में घर
और शांति को अपना जेवर बनावे तो कठिन से कठिन समय भी पार हो जाता है
गुरु
का बार-बार परिवर्तन भी मिश्रित फल प्रदान करेगा संतान से अलगाव यात्रा में कष्ट
और धन की हानि मानसिक परेशानी घरेलू कलह विश्वास पात्र व्यक्ति से कलंक लगे सदाचार
में कमी व्यक्ति व्यर्थ का जूता उपदेश देता से पुराने समय को याद करें रोजगार
व्यवसाय में भी बाधा उत्पन्न हो सुख की कमी रहे समय पर बुद्धि काम ना करें लेकिन
गुरु दृष्टि कार्य में सफलता के योग बना देगी
राहु
के प्रभाव से अकस्मात धन की हानि कुटुंब से विरोध भूमि वाहन भवन से संबंधित वाद
विवाद उत्पन्न होंगे केतु के प्रभाव से अजीबी का से संबंधित विघ्न बाधाएं उत्पन्न
होंगी असफलताएं लगी रहेंगी
विद्यार्थियों को भी बहुत अधिक परिश्रम की
आवश्यकता है
उपाय
शांति के लिए 23000 महामृत्युंजय का जाप करावे शनि के मंत्रों का
जाप करें काला हकीक हकीक की माला धारण करें हनुमान जी की सेवा करें
गुरुवार के दिन गाय को गुड़ और चने की दाल खिला
दें
मीन
राशि वालों के लिए यह वर्ष शुभ फल प्रदान करेगा शनि के प्रभाव से सभी कार्यों में
सफलता सम्मान धन वैभव मनोकामना की पूर्ति नौकरी पदोन्नति सफलता की प्राप्ति स्त्री
वर्ग से लाभ रोगों से मुक्ति स्वास्थ्य उत्तम रहेगाशनि संबंधित वस्तुएं भूमि प्लाट लोहा मशीन पत्थर
सीमेंट कोयला चमड़ा ठेकेदारी शराब के ठेके आदि से विशेष लाभ के योग बनेंगे शनि उत्तम फल प्रदान करेगा गुरु के प्रभाव
धन कार्य में सफलताएं मंगल कार्य विवाह आदि के योग बना देगा मनोकामना पूर्ण शत्रु
पर विजय की प्राप्ति कुंभ का गुरु जब आवेगा को अत्यधिक खर्च की वृद्धि होगी संतान
घर परिवार में अशांति कलह की स्थिति उत्पन्न होगी विश्वास पात्र व्यक्ति
से धोखा मिलेगा सावधानी रखें केतु के प्रभाव से यात्राओं के योग बनेंगे भाग्य की
वृद्धि होगी मित्रों से लाभ होगा संतान का भाग्योदय होगा मान सम्मान में बहुत अधिक
बढ़ोतरी होगी राहु के प्रभाव से शरीर निरोग अचानक धन लाभ प राक्रम की वृद्धि भाइयों से सुख समृद्धि की
वृद्धि देगा मीन राशि वालों के लिए शुभ फल घटित होंगे
विद्यार्थियों के लिए यह
वर्ष सफलता दायक रहेगा समय का
सदुपयोग करें
उपाय
गुरु की शांति के लिए विष्णु भगवान की पूजा करें गुरु मंत्रों का जाप करें पीली
वस्तुओं का दान करें
Astrologer -mukta dixit mo.+91-7697961597
No comments:
Post a Comment