funny time
दो महिलाएं
दो महिलाएं
दो महिलाएं कुछ समय बाद मिलीं तो एक ने पूछा - बहन आपने राजू बेटे का उंगली चूसना कैसे छुडाया ?
दूसरी महिला- कुछ खास नहीं उसकी नेकर ढीली सिल दी हैं , वह उसे ही पकडे रहता हैं |
दूसरी महिला- कुछ खास नहीं उसकी नेकर ढीली सिल दी हैं , वह उसे ही पकडे रहता हैं |
खूबसूरत लडकी
एक खूबसूरत लडकी बस स्टैंड पर खडी थी | एक नौजवान बोला- चांद तो रात में निकलता हैं , आज दिन में कैसे निकल आया ?
लडकी बोली - अरे उल्लू तो रात को बोलता था , आज दिन में कैसे बोल रहा हैं |
लडकी बोली - अरे उल्लू तो रात को बोलता था , आज दिन में कैसे बोल रहा हैं |
पिता ( बेटे से )
पिता ( बेटे से ) - देखों बेटे , जुआ नहीं खेलते | यह ऐसी आदत हैंकि यदि इसमें आज जीतोगे तो कल हारोगे , परसों जीतोगे तो उससे अगले दिन हार जाओगे |
बेटा - बस , पिताजी ! मैं समझ गया , आगे से मैं एक दिन छोदकर खेला करूंगा |
बेटा - बस , पिताजी ! मैं समझ गया , आगे से मैं एक दिन छोदकर खेला करूंगा |
अध्यापक ने
अध्यापक ने कपिल से कहा - जो काम तुमने नहीं किया , उसके लिए तुम्हें सजा नहीं दी जाएगी |
कपिल - धन्यवाद सर ! आज में होमवर्क करना भूल गया हूं |
कपिल - धन्यवाद सर ! आज में होमवर्क करना भूल गया हूं |
संगीत के अध्यापक
संगीत के अध्यापक ने अपने एक छात्र से पूछा-तुम किस ताल के विषय में अधिक जानते हो ? छात्र ने तुरंत उत्तर दिया - सर ! में हडताल के विषय में अधिक जानता हुं |
पति पत्नी
एक आदमी अपने ख्यालों में इतना खोया रहता मानो घर से उसे कोई मतलब ही न हो |
एक दिन उसकी पत्नी बोली - पता है , हमारा मुन्ना चलने लगा हैं ?
पति का ध्यान कहीं और था , उसने पूछा - कब से ?
पत्नी ने कहा - अजी 2012 से |
पति बोला - ओह ! तब तो वह 2013 में चला गया होगा |
एक दिन उसकी पत्नी बोली - पता है , हमारा मुन्ना चलने लगा हैं ?
पति का ध्यान कहीं और था , उसने पूछा - कब से ?
पत्नी ने कहा - अजी 2012 से |
पति बोला - ओह ! तब तो वह 2013 में चला गया होगा |
पति सारी रात गायब रहने के बाद सुबह जब घर पहुंचा , तो पत्नी ने गुस्से से कहा , अब सुबह के सात बजे किसलिए आये हो ?
पति ने जवाब दिया नाश्ता करने के लिए
पति ने जवाब दिया नाश्ता करने के लिए
No comments:
Post a Comment