Tuesday, 2 April 2013

25 aprilko hoga sal ka pahaka aor aakhri chandrgrhan



25 अप्रैल को होगा साल का पहला और आखिरी चंद्रग्रहण


25 aprilko hoga  sal  ka pahaka  aor  aakhri chandrgrhan








इस महीने की 25 तारीख को भारत में खण्डग्रास चंद्र ग्रहण होने वाला है। ये ग्रहण साल का पहला और आखिरी ग्रहण है जो भारत में दिखेगा भी और जिसका असर भी होगा। यह ग्रहण अपने आप में बहुत खास होगा जानिए क्यों?
क्योंकि भारत में दिखने वाला ये एक मात्र ग्रहण होगा जो साल का पहला और आखिरी ग्रहण होगा। ये ग्रहण बहुत खास इसलिए भी रहेगा क्योंकि हनुमान जयंती पर यह ग्रहण होगा। ग्रहण के समय सितारे बहुत खास रहेंगे। ग्रहण के समय बनने वाली ग्रह स्थिति विशेष प्रभाव देने वाली रहेगी।ग्रहण का असर कब से कब तक-

इस ग्रहण का पर्व काल बहुत कम है लेकिन यह ग्रहण दृश्य होने से महत्वपूर्ण होगा। इस खण्डग्रास चंद्र ग्रहण का सूतक 9 घण्टे पहले से ही शुरु हो जाएगा। यानी 25 अप्रैल को शाम 4 बजकर 20 मिनट से ग्रहण का सूतक शुरु हो जाएगा और 26 तारीख को 1 बजकर 54 मिनट पर ग्रहण के साथ सूतक भी खत्म हो जाएगा।
 ग्रहण में क्या करें क्या न करें-

चंद्रग्रहण शुरू होने से 9 घंटे पहले और सूर्यग्रहण शुरू होने के 12 घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जाता है। सूतक काल में खाना खाना, सोना और सांसारिक सुखों का त्याग कर देना चाहिए। सूतक काल में बच्चे, बूढ़े और रोगी रियायत के तौर पर आवश्यक मात्रा में शुद्ध भोजन पदार्थ ले सकते है। जिन लोगों की कुंडली में चंद्रमा अशुभ हो या शत्रु राशि में है उन्हे चंद्रग्रहण नही देखना चाहिए। ग्रहण काल में जप, तप, पूजा-पाठ, दान आदी करना चाहिए।

No comments:

Post a Comment