Sunday, 30 June 2013

पू र्वाभास






                            पूर्वाभास






किसी घटना का घटित होने से पहले किसी न किसी रूप में पता चल जाना ही पूर्वाभास कहलाता है I यह उन लोगों को अधिक होता है जिनकी जन्मकुंडली में लग्न पर शनि गुरु और राहू की कृपा हो I शनि को हम घटना का कारण मानकर चलें तो राहू वह समय है जब घटना घटती है और गुरु वह ज्ञान है जो पूर्वाभास के रूप में हो जाता है I
पूर्वाभास स्वप्न से, चिंतन से, किसी जानवर की विशिष्ट हरकत से, पक्षियों के माध्यम से या फिर स्वयं के अनुमान से होता रहता है I यदि हम पूर्वाभास को पहचान लेते है तो भी घटना को किसी तरह से टाल नहीं सकते अपितु सावधान रह सकते है I
धन लाभ या धन हानि
पानी का गिरना आने वाले धन की सूचना देता है I

मृत्यु के संकेत
कुत्ते या बिल्ली का रोना बुरी खबर का संकेत है I कोई व्यक्ति सोते समय ऐसे लगे जैसे कि मृत व्यक्ति पड़ा है तो यह उस व्यक्ति के लिए आने वाली मृत्यु का संकेत है I पानी में अपना चेहरा दिखना बंद हो जाए तो मृत्यु निकट है ऐसा समझना चाहिए I घड़ी बार बार खराब होने लगे तो बुरी खबर मिलने वाली है ऐसा समझें I
स्वप्न द्वारा पूर्वाभास
बुरे स्वप्न रोज आने लगें तो यह संकेत है कि आप किसी पाप ग्रह की दशा से गुजर रहे हैं, तुरंत उपचार करें I
स्वप्न में अपनी मृत्यु दिखना मान सम्मान और रोग से मुक्ति का संकेत है I
स्वप्न में आग दिखाई दे तो सावधान, हानि होने का संकेत है I
स्वप्न में अपने आप को ऊंचाई पर चढ़ते देखना संकेत है भावी तरक्की, कारोबार में वृद्धि, नौकरी में प्रोमोशन या फिर आप कोई बड़ी वस्तु खरीदने वाले है I
अधिक नींद आने लगे, सुखद स्वप्न आने लगें या ऐसा लगे कि आप किसी बहुत ऊंची जगह पर बैठे या खड़े है तो समझना चाहिए कि आप पर जिम्मेदारियां आने वाली है, किसी शुभ जगह बड़ा खर्च होने वाला है I
स्वप्न में फल का दिखना संकेत है संतान प्राप्ति का I
स्वप्न में किसी जानवर का आप पर हमला संकेत देता है कि सावधान, कोई व्यक्ति परेशानी में डाल सकता है I
पानी का स्वप्न में दिखना संकेत है निकट भविष्य में आपके Bank Balence में वृद्धि होने वाली है I आकाश में अपने आपको देखना या वायुयान यात्रा अनायास बहुत अधिक धन की प्राप्ति होने का संकेत देता है I
स्वप्न में हरियाली दिखना संकेत है कर्ज के उतरने का या समृद्धि का I
स्वप्न में अपने आप को रोते देखने से प्रसन्नता मिलती है I
तरक्की और मान सम्मान में वृद्धि होती है जब आप स्वप्न में सीढियां चढ़ते है I सीढियां उतरना संकेत होता है कि आपको संघर्ष करना पड़ेगा I
स्वयंको  खाड़ीफसल  के बीचदेखना  धन लाभ निर्मल  आकश  उन्नति  का सूचक झंडा  विजय  का प्रीतक होता  है |
बूढ़े लोगो को देखनाशुभ  होता है | 



No comments:

Post a Comment