सूर्य उपासना की सरल विधि जो दे धन ,यश, सम्मान व ख्याति
भविष्यपुराण के मुताबिक हर रोज, खासकर सूर्य भक्ति के विशेष दिन रविवार या सप्तमी तिथि पर श्रद्धा व आस्था से सूर्य पूजा के शुभ प्रभाव से सूर्य भक्त कई शक्तियों व गुणों का स्वामी बन जाता है। इससे सांसारिक जीवन में बेजोड़ सफलता व प्रतिष्ठा मिलती है। जानिए सूर्य पूजा से कैसी-कैसी शक्तियां प्राप्त होती हैं -
सूर्य की पहली किरण दिन की शुरुआत में ही सफलता की प्रेरणा देती है, इसलिए धार्मिक दृष्टि से सूर्य उपासना भी निरोगी जीवन के साथ यश, सम्मान व ख्याति देने वाली मानी गई है।
यही वजह है कि रविवार के अलावा हर सुबह ही सूर्य उपासना के लिए शास्त्रों में उगते सूरज के सामने विशेष मंत्र का स्मरण मात्र भी बेजोड़ सफलता के साथ पद व प्रतिष्ठा देने वाला माना गया है-
- सुबह स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र पहनें। एक जल पात्र यथासंभव तांबे के कलश में पवित्र जल लें। जल में अष्टगंध, लाल फूल व अक्षत डालकर "ॐ सूर्याय नम:" इस सरल मंत्र से उदय होते सूर्य को अर्घ्य दें
रविवार, सप्तमी या हर माह की संक्राति पर स्नान के बाद सूर्यदेव की प्रतिमा की गंध, फूल, नैवैद्य लगाकर धूप व दीप से पंचोपचार पूजा करें।
बाद में गाय माता को गुड़ और रोटी खिलावे ऐसा करने अशुभ सूर्य शुभ फल देने लगता है अति सरल प्रयोग है ज्योतिषशास्त्र में सूर्य उपासना सफल एवम निरोगी जीवन के साथ यश, सम्मान व ख्याति देने वाली मानी गई है।
बाद में गाय माता को गुड़ और रोटी खिलावे ऐसा करने अशुभ सूर्य शुभ फल देने लगता है अति सरल प्रयोग है ज्योतिषशास्त्र में सूर्य उपासना सफल एवम निरोगी जीवन के साथ यश, सम्मान व ख्याति देने वाली मानी गई है।
No comments:
Post a Comment