Wednesday, 22 October 2014

diwali pujan muhurt 23 octcbre 2014

diwali pujan muhurt 23 octcbre 2014

दिवाली पूजन के शुभ मुहूर्त  23 अक्टूबर 2014   
दिवाली पूजा में शुभ  मुहूर्त में पूजन करने से महालक्ष्मी की असीम कृपा प्राप्त होती है स्थिर लग्न एवम शुभ चौघड़िया में पूजन करने से स्थिर लक्ष्मी की प्राप्ति होती है और स्थिर लक्ष्मी प्राप्त होती जो वर्ष भर महालक्ष्मी की क्रपा से धन सुख एश्वर्या यश प्राप्त होता है यहाँ पर चौघड़िया द्वारा शुभ मुहूर्त एवम ज्योतिष के आधार पर अति शुभ मुहूर्त प्रस्तुत है |

चौघड़िया के शुभ मुहूर्त 
10.30 से दोपहर 01.30 (लाभ-अमृत) 

03.00 से 04.30 (शुभ), 
रात्रि- 07.30 से 09.00 (लाभ) 
रात्रि 10.00 से 12.00 तक। 
देर रात्रि पूजन करने वालों के लिए 
रात्रि 12.00 से 01.30 तक।

लग्न  के  अनुसार शुभ मुहूर्त 
सुबह 06.44 से 09.01 (वृश्चिक-लग्न),
09.01 से 11.06 (धनु-लग्न),
दोपहर 12.54 से 02.26 (कुंभ-लग्न),
03.57 से शाम 05.37 (मेष-लग्न),
05.37 से 08.36 (वृषभ-लग्न) 
सिंह लग्न में पूजन का समय है रात्रि 12.06 से 02.18 तक। 



No comments:

Post a Comment