हाथ की रेखाए बताएंगीसरकारी नोकरी का योग है या नहीं
Hath ki rekhaon se jaane government job hai ya nahi
कुंडली और हमारे हाथों की रेखाओं को पढ़कर यह जाना जा सकता है कि किसी व्यक्ति के जीवन में सरकारी योग है या नहीं.
हथेली में सूर्य पर्वत का उभरा होना Surya parvat ka ubhara hona
समुद्रशास्त्र के अनुसार जिन लोगो की हथेली में सूर्य पर्वत उभरा हुआ होता है और सूर्य पर्वत पर एक सीधी रेखा बिना किसी रूकावट या कट के आ रही हो. तब इस स्थिति में ऐसे लोगो का सूर्य बहुत अधिक मजबूत होता है और सरकारी जॉब पाने के योग बहुत अधिक बढ़ जाते है. सूर्य को सरकार का कारक ग्रह माना गया है जो सरकारी धनलाभ करता है.
गुरु पर्वत से सूर्य पर्वत की ओर किसी रेखा का आना Guru parvat se surya parvat par kisi rekha ka ana
गुरु पर्वत हाथ की तर्जनी ऊँगली की जड़ में होता है गुरु को ऐसा ग्रह माना गया है जो सरकारी क्षेत्र में बहुत अधिक लाभ करता है यदि किसी जातक की हथेली में गुरु पर्वत पर सूर्य पर्वत से चलकर कोई रेखा आ रही हो तो यह इस बात की ओर इशारा करता है कि आप सरकारी क्षेत्र में किसी उच्च पद को प्राप्त कर सकते है. ऐसे लोग समाज में बहुत अधिक मान-सम्मान पाते है.
गुरु पर्वत पर सीधी रेखाओं का होना Guru parvat par sidhi rekhaon ka hona
समुद्रशास्त्र में बताया गया है कि जिस तरह से गुरु पर्वत के उभरे होने पर सरकारी धन लाभ या सरकारी नौकरी प्राप्त होती है ठीक उसी तरह गुरु पर्वत पर उभार के साथ-साथ बहुत सी सीधी रेखाओं का होना भी सरकारी नौकरी मिलने की ओर इशारा करता है.
भाग्य रेखा से कोई शाखा का गुरु पर्वत पर जाना Bhagya rekha se nikalkar kisi shakha ka guru parvat par jana
यदि किसी जातक की हथेली में भाग्य रेखा से कोई शाखा निकल कर गुरु पर्वत पर जाए तो ऐसे जातकों को सरकारी क्षेत्र में उच्च पद प्राप्त होने की संभावना बहुत अधिक होती है उनके जीवन में सरकारी जॉब के योग बहुत तेज होते है.
No comments:
Post a Comment