सुख और समृद्धि के 9 वस्तु टिप्स
sukh aur samrdhi ke 9 vastu tips
हम सभी अपनी जिंदगी में सुख और समृद्धि चाहते हैं लेकिन रोजमर्रा में हम
ऐसी गलतियां करते हैं जो वास्तु के अनुसार सही नहीं होती।कुछ आसान टिप्स जो जिंदगी में सुख और समृद्धि प्रदान करते है
वास्तु टिप्स :
* मुख्य द्वार के सामने सीढ़ी नहीं होनी चाहिए।
* पति-पत्नी हमेशा डबल बेड पर 2 गद्दे न बिछावे एक बिछावे ताकि जीवन मे दरार न आवे
* लंबे गलियारे में दर्पण जरूर लगाएं।
* सूखे फूल घर में कभी ना रखें।
* खाली दीवार की तरफ मुंह करके ना बैठें।
* दक्षिण-पश्चिम दिशा में स्फटिक का झूमर टांगें।
* रात को कपड़े बाहर न सुखाएं।
* बंद घडियां घर में अशुभ होती है।
* झाडू-पोंछा और कूड़ादान हमेशा छुपा कर रखें।
* रसोई घर में पानी और चूल्हा पास ना रखें।
No comments:
Post a Comment