बालों से जुड़े ---सगुन अपसगुन बाल सुलझाते हुए अगर कंघी गिर जाएतो balo se jude sagun apsagun
शास्त्रीय मान्यता के अनुसार बाल सुलझाते हुए अगर कंघी गिर जाए, तो यह किसी अनिष्ट की सूचना है। इसके वैज्ञानिक आधारों पर सोचें तो बार-बार ऐसा होना आपके हाथों की पकड़ कमजोर होने की पूर्व सूचना हो सकती है जो आपके शरीर की आंतरिक कमजोरी या किसी स्वास्थ्य परेशानी का संकेत भी हो सकता है।
महिलाओं के लिए उनके लंबे और खूबसूरत बाल टूटना जितनी बड़ी परेशानी उनके लिए होती है, उतनी ही अधिक परेशानी यह परिवार वालों के लिए लाने वाली मानी जाती है। लंबे बाल जब टूटते हैं तो गुच्छों का रूप ले लेते हैं। ऐसी मान्यता है कि अगर टूटे हुए बालों के गुच्छे घर में इधर-उधर बिखरे हों तो यह परिवार में कलह पैद करता है।
बालों के बिखरे हुए गुच्छे घर को गंदा दिखाते हैं जो आपके मस्तिष्क अशांत करता है। इस प्रकार संभव है वहां रहने वालों के व्यवहार में हिंसा तथा क्रोध लाए जो कलह का कारण बन सकता है।
एक और जो अजीबोगरीब बात इनके बालों के टूटने से जुड़ी है, वो यह कि कभी भी टूटे हुए बालों को खुले में नहीं फेंकना चाहिए। महिलाएं दिल से कमजोर और भावुक होती हैं, कहते हैं कि ये अगर गलत हाथों में पड़ जाएं, तो उन बालों के माध्यम से उस महिला को वशीकृत किया जा सकता है।
एक मान्यता के अनुसार पूर्णिमा की रात में महिलाओं को खिड़की के पास खड़े होकर बाल कंघी नहीं करने चाहिए और यहां तक कि खोलकर भी वहां खड़ा नहीं होना चाहिए। खूबसूरत और लंबे बालों वाली महिलाओं को विशेषकर ऐसा करने से मना किया जाता है।
कहते हैं कि पूरी चंद्रमा की रात्रि में भूत, चुड़ैल तथा सभी प्रकार की शैतानी शक्तियां अपने चरम पर होती हैं और जो भी चीज उन्हें लुभाती है उसे वश में करना चाहते हैं। खुले हुए खूबसूरत लंबे बाल उन्हें आकर्षित करते हैं। क्योंकि कमजोर दिल होने के कारण महिलाओं पर काबू पाना उनके लिए आसान होता है...
हर दिन सूर्यास्त के बाद भी बालों को कंघी करने या बालों को खुला रखने से महिलाओं को मना किया जाता है। खासकर लंबे बालों वाली महिलाओं को बालों की चोटी बनाकर रखने की सलाह दी जाती है।
इसी प्रकार एक और मान्यता है कि पूजा के समय महिलाओं को अपनी बाल कभी भी खुले नहीं रखने चाहिए। कहते हैं कि ऐसा करने से घर के सभी सदस्यों के लिए दुर्भाग्य लाता है।
No comments:
Post a Comment