अनिद्रा या उन्निद्र रोग (इनसॉम्निया) के सरल ज्योतिषी उपाय
- anidra insomnia sleeplessness
अनिद्रा, नींद न आने का सबसे आमफ़हम रोग है. अनिद्रा से पीड़ित व्यक्ति गहरी नींद नहीं ले पाता और निश्चिंत नींद नहीं ले पाता. नींद के लिए पर्याप्त समय होने के बावजूद भी ऐसा होता है कि व्यक्ति देर से सोता है या उसे किसी वजह से जल्दी जगना पड़ता है. अनिद्रा रोग नींद की गुणवत्ता और मात्रा दोनों को प्रभावित करता है. व्यक्ति दिन में थका हुआ और निस्तेज महसूस करता है.
हम सबको समय समय पर रात में नींद नहीं आती है. इसका अर्थ ये नहीं है कि हम अनिद्रा रोग के शिकार हैं. अनिद्रा वो रोग या वो स्थिति है जो लंबी अवधि तक बनी रहती है और जिसका आपकी कार्यक्षमता, संबंध, निर्णय क्षमता और जीवन की गुणवत्ता पर बुरा असर पड़ता है. इस रोग का इलाज संभव है और जितना जल्दी आप इसके लिए मदद लें उतना ही जल्दी आप इससे छुटकारा पा सकते हैं.
अनिद्रा से बचने के लिए --इस बीमारी के कारक चंद्र और शुक्र जब कुंडली मे पाप ग्रहो से पीड़ित होते तब ईस रोग की उत्पत्ति होती है इस के लिए फिरोजा और चन्द्रकान्त मणिशुभ मुहूर्त मे धरण करने से लाभ होता है |
प्राप्त करने के लिए कॉल करे ---mo.+91-7697961597
No comments:
Post a Comment