‘M’ अक्षर वाले व्यक्ति का व्यक्तित्वऔर खास बाते "m"name bale ka swabhav
‘M’ अक्षर वाले व्यक्ति का व्यक्तित्व- गुण--
पहला गुण
ये लोग अपने नैतिक मूल्यों पर जीवन व्यतीत करते हैं। गलत काम को और गलत काम करने वाले लोगों को कभी भी बढ़ावा नहीं देते हैं।
दूसरा गुण
ऐसे लोग किसी भी बात को घुमा-फिराकर नहीं बोलते, सीधे-साधे बोल देते हैं। इस कारण अन्य लोगों को इनकी बातें चुभती हैं और वे इनसे शत्रुता का भाव रखने लग जाते हैं। इन लोगों की यहीं कोशिश रहती है, कि इन्हे समाज में मान-सम्मान मिलें।
तीसरा गुण
इनकी सोच यही होती है कि सादा जीवन और उच्च विचार, लेकिन इनकी सादगी ही कई बार इन्हें परेशानियों में फंसा देती है।
चौथा गुण
जीवन घटनाओं से भरा होता है ऐसे जातक स्वंय को सर्वश्रेष्ठ समझते हैं और यही सिद्ध करने की कोशिश भी करते हैं। इन्हें लोगों से यह शिकायत रहती है कि वह इन्हें नहीं समझ पाते है।
पाँचवां गुण
ऐसे लोग जब तक शान्त है तब तक शान्त ही रहेंगे, पर जब इन्हे एक बार गुस्सा आ जाये तो शान्त करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। वैसे ये लोग भावुक होते है।
छठां गुण
ऐसे लोग तेजस्वी होते हैं। ये अपनी आलोचना को बर्दाश्त नहीं कर पाते। इन्हें बड़प्पन के प्रदर्शन का शौक होता है और इसलिए ये बिना मांगे दूसरों को सलाह दे बैठते हैं। यह इनकी सबसे गंभीर कमजोरी हैं। जब ये त्याग पर उतर जाते हैं तो इनसे बड़ा त्याग करने वाला कोई नहीं होता।
तो दोस्तों ‘M’ अक्षर वाले लोगों के पास गुणों का खजाना ही होता है। इस तरह एम अक्षर वाले लोगों के गुणों को जानकर आप उनसे रिश्ता जोड़ सकते है, क्योंकि ऐसे लोग दूसरों का फायदा ही सोचते है। ऐसे लोग चाह कर भी किसी का नुकसान नही कर सकते है।
यदि हम M नाम लोगों की स्वभाव की बात करें तो यह लोग स्वभाव से काफी भावुक इंसान होते हैं साथी ही यह लोग थोड़ी सी संकोची प्रकृति के भी होते हैं और उन्हें स्वभाव से स्वभाव से थोड़े से जिद्दी भी कहा जा सकता है और हर छोटी बड़ी बातें को दिल में लगा लेते है स्वभाव में निष्ठा बंद होने के कारण यह लोग जिस भी चीज को ठान लेते हैं उसे पूरा करके ही रहते हैं।
M’ अक्षर वाले व्यक्ति का करियर-
इनके ऊपर किस्मत काफी मेहरबान होती है। इसलिए धन और इज्जत भी मिल जाती है। आमतौर पर ऐसे लोग राजनीति में ज्यादा दिखायी पड़ते है। ये लोग अच्छे वक्ता और लेखक भी होते है। ये लोग काम के प्रति ज्यादा सचेत नही रहते है। लेकिन किस्मत के धनी होने के कारण सफलता की सीढ़ियों पर बढ़ते है। कार्य कोई भी हो, कैसा ही क्षेत्र हो ये प्रसिद्ध और लोकप्रियता की चोटी पर पहुँचे दिखाई देंगे।
No comments:
Post a Comment