सफलता के शास्त्त्रोक्त सूत्र
हिन्दू धर्मग्रंथ महाभारत में बताए गए सफलता व उन्नति के सूत्रों को अपने जीवन में उतार कर सफलता को आसानी से प्राप्त कर सकते है । सफलता व तरक्की के ये सूत्र जीवन में उतार कर कोई भीव्यक्ति मनोअनुकुल सफलता व ऊंचाईयों को पा सकता है -
महाभारत में लिखा गया है कि -
उत्थानं संयमो दाक्ष्यमप्रमादो धृति: स्मृति:।
समीक्ष्य च समारम्भो विद्धि मूलं भवस्य तु।।
इस श्लोक में जीवन में कर्म, विचार और व्यवहार से जुड़ी बातें उन्नति का मूल मंत्र मानी गई है। ये बाते हैं -
उद्यम - मेहनत, कर्म व परिश्रम की भावना।
संयम - मन व विचार पर काबू या उतावलेपन से बचना।
दक्षता - किसी भी कार्य या कला में कुशलता या महारत।
सावधानी - विषय, कार्य और स्थिति के प्रति जागरुकता।
धैर्य - मनचाहे परिणाम न मिलने या अपेक्षा पूरा न होने पर लक्ष्य से न भटकना।
स्मृति - इसकी अलग-अलग अर्थों में अहमियत है। जैसे ज्ञान, स्मरण शक्ति के अलावा दूसरों के उपकारों, सहयोग या प्रेम को न भूलना आदि।
सोच-विचार - विवेक का साथ न छोडऩा। सफलता व तरक्की के लिए कोई भी कदम बढ़ाने से पहले सही और गलत की विचार शक्ति अहम होती है, जिसके लिए अधिक से अधिक ज्ञान व अनुभव को एकत्रित कर विशेषज्ञ बनाना चाहिए ||
No comments:
Post a Comment