मंगल ,गुरु,व शनि वार में न करे ये कार्य
mangal ,guru shnivar me na kre ye kary
प्राचीन काल में ऋषि-मुनियों ने जो परंपराएं बनाईं उन्हें वर्तमान में काफी लोग मानते हैं। कहते हैं कि शनिवार, मंगलवार और गुरुवार के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।
इन तीनों दिनों में विशेष प्रकार किरणें इन्हीं बालों के कारण हमारे मस्तिष्क को हानि नहीं पहुंचा पाती। और इन तीनों दिन बाल कटवाने से इन किरणों का सीधा प्रभाव हमारे सिर पर पड़ेगा। फलस्वरूप हमारा मस्तिष्क भी प्रभावित होगा। इसी करण से इन दिनों में बालों को न कटवाने की बात कही गई है।
मंगल ग्रह एवम मगलवार
शास्त्रों के अनुसार ऐसा माना जाता है कि मंगलवार को बाल कटवाने से हमारी आयु कम हो जाती है। ज्योतिष के अनुसार मंगलवार का दिन मंगल ग्रह का दिन होता है।
शरीर में मंगल का निवास हमारे रक्त में रहता है और रक्त से बालों की उत्पत्ति होती है। इस दिन बाल कटवाने से मगल ग्रह से कुफित होता है |
गुरु ग्रह व गुरुवार
गुरुवार धन के कारक बृहस्पति का दिन माना गया है, बृहस्पति ग्रह धन संतान और ज्ञान का भी कारक ग्रह है अत: इस दिन बाल कटवाने से धन की कमी, संतान कष्ट व ज्ञान क्षीणता होने की संभावनाएं रहती हैं।
शनि ग्रह व शनिवार
शनिवार शनि ग्रह का दिन है। शनि को मृत्यु देने वाला ग्रह भी माना जाता है एवम न्याय का देवता भी है और शनि का संबंध से त्वचा से भी होता है। अत: शनिवार को बाल कटवाने से भी धन आयु व संतान क्षीण होती है शास्त्रों में कहा गया है की जिनकी एक या कम संतान हो तो भी शनि वार को बाल नहीं कटने चहिये | इन्ही दुष्प्रभावसे बचने के लिए ही शनिवार, मंगलवार और गुरुवार के दिन बाल न कटवाने का वर्णन शास्त्रों में है |
No comments:
Post a Comment