मनोकामना पूरी करे--केले का वृक्ष
manokamana puri kre ---kele ka vraks
केले के वृक्ष में देवगुरु बृहस्पति का वास होता है।
शास्त्रों के अनुसार गुरुवार नियमित रूप से केले
की पूजा करने से सब मनोकामनाएं पूरी हो जाती
हैं। कन्याओं को अच्छा वर प्राप्त होता है।
प्रात: स्नान करें और केले के वृक्ष को प्रणाम कर
जल चढ़ाएं।
- हल्दी की गांठ, चने की दाल और गुड़ केल को समर्पित करें।
- कुंकू, अक्षत, पुष्प आदि मंगल द्रव्य चढ़ाएं और परिक्रमा करें।
No comments:
Post a Comment