Monday, 29 August 2016

शनि कि साढ़े साती 2017 किन -किन पर है साढ़े साती व ढैय्या

shani ki sadhe sati 2017


शनि कि साढ़े साती 2017 किन -किन पर है साढ़े साती व ढैय्या



Image result for शनि ग्रहशनि 26 जनवरी 2017 को सायं 19:20  बजे वृश्चिक राशि से धनु राशि में प्रवेश कर जायेगा , शनि की यह स्थिति “साढ़े साती” में परिवर्तन कर देगी . शनि के धनु में प्रवेश करते ही तुला राशि के जातकों को साढ़े साती से पूरी तरह से मुक्ति मिल जाएगी , इसके अलावा वृश्चिक राशि वालों के लिए शनि साढ़े साती का अंतिम दौर प्रारंभ हो जायेगा तथा धनु वालों के लिए इसका मध्य भाग प्रारम्भ हो जायेगा और मकर राशि के जातकों के लिए “शनि साढ़े साती” प्रारम्भ हो जाएगी |
वृषभ  एव कन्या राशि पर शनि कि ढैय्या प्रारम्भ हो जाएगी |


Tuesday, 23 August 2016

हल षष्ठी की व्रत कथा

हल षष्ठी की व्रत कथा

hal shsti ki vrt katha 

Image result for hal shashti vrat vidhi

भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी को यह पर्व भगवान श्रीकृष्ण के ज्येष्ठ भ्राता श्री बलरामजी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन श्री हुआ था। हल षष्ठी की व्रतकथा निम्नानुसार है.... प्राचीन काल में एक ग्वालिन थी। उसका प्रसवकाल अत्यंत निकट था। एक ओर वह प्रसव से व्याकुल थी तो दूसरी ओर उसका मन गौ-रस (दूध-दही) बेचने में लगा हुआ था। उसने सोचा कि यदि प्रसव हो गया तो गौ-रस यूं ही पड़ा रह जाएगा। 

यह सोचकर उसने दूध-दही के घड़े सिर पर रखे और बेचने के लिए चल दी किन्तु कुछ दूर पहुंचने पर उसे असहनीय प्रसव पीड़ा हुई। वह एक झरबेरी की ओट में चली गई और वहां एक बच्चे को जन्म दिया।
वह बच्चे को वहीं छोड़कर पास के गांवों में दूध-दही बेचने चली गई। संयोग से उस दिन हल षष्ठी थी। गाय-भैंस के मिश्रित दूध को केवल भैंस का दूध बताकर उसने सीधे-सादे गांव वालों में बेच दिया।

उधर जिस झरबेरी के नीचे उसने बच्चे को छोड़ा था, उसके समीप ही खेत में एक किसान हल जोत रहा था। अचानक उसके बैल भड़क उठे और हल का फल शरीर में घुसने से वह बालक मर गया।

इस घटना से किसान बहुत दुखी हुआ, फिर भी उसने हिम्मत और धैर्य से काम लिया। उसने झरबेरी के कांटों से ही बच्चे के चिरे हुए पेट में टांके लगाए और उसे वहीं छोड़कर चला गया।कुछ देर बाद ग्वालिन दूध बेचकर वहां आ पहुंची। बच्चे की ऐसी दशा देखकर उसे समझते देर नहीं लगी कि यह सब उसके पाप की सजा है। 

वह सोचने लगी कि यदि मैंने झूठ बोलकर गाय का दूध न बेचा होता और गांव की स्त्रियों का धर्म भ्रष्ट न किया होता तो मेरे बच्चे की यह दशा न होती। अतः मुझे लौटकर सब बातें गांव वालों को बताकर प्रायश्चित करना चाहिए।

ऐसा निश्चय कर वह उस गांव में पहुंची, जहां उसने दूध-दही बेचा था। वह गली-गली घूमकर अपनी करतूत और उसके फलस्वरूप मिले दंड का बखान करने लगी। तब स्त्रियों ने स्वधर्म रक्षार्थ और उस पर रहम खाकर उसे क्षमा कर दिया और आशीर्वाद दिया।

बहुत-सी स्त्रियों द्वारा आशीर्वाद लेकर जब वह पुनः झरबेरी के नीचे पहुंची तो यह देखकर आश्चर्यचकित रह गई कि वहां उसका पुत्र जीवित अवस्था में पड़ा है। तभी उसने स्वार्थ के लिए झूठ बोलने को ब्रह्म हत्या के समान समझा और कभी झूठ न बोलने का प्रण कर लिया

Monday, 15 August 2016

नौकरी प्राप्त करने के लिए चमत्कारी उपाय


 नौकरी प्राप्त करने के लिए चमत्कारी  उपाय naokari prapt krne ke liy chamatkari upay


Image result for नौकरीहर व्यक्ति  चाहता है उसकी अच्छी नौकरी हो या उसका जो कारोबार है वह बढ़ता रहे।  बर्तमान में  अच्छी  पढ़ने के बाद भी नौकरी नहीं लग पाती है। कुछ न कुछ अड़चन ऐसी आती हैं जिनकी वजह से नौकरी नहीं मिल पाती है।ज्योतिष  के अनुसार नौकरी मिलने में भी ग्रह नक्षत्रों का योग होता है। जिसकी वजह से जीवनमें  काम बनते-बिगड़ते रहते हैं। यदि इस तरह की परेशानी आ रही हो तो आप कुछ ज्योतिष के  उपायों को विश्वास के साथ करें जिससे आपको अच्छी नौकरी तो मिलेगी ही साथ ही आपकी हर तरह की विघ्न बाधा ये  भी दूर होने लगेंगी।
*.* रोजगार पाने के लिए
*विश्व भरण पोषण करि जोई |*
*ताकर नाम भरत अस होई ||*
इस चौपाई का सवा लाख जाप करे राम दरवार गौरीगानेश का पूजन कर अभिमंत्रित हनुमान यंत्र रख कर संकल्प सहित करे 
* सूर्य स्त्रोत का पाठ दिन में तीन बार करे मनो कमाना सहित |

* नौकरी प्राप्त करने के लिए गंगाजल को एक पीतल के लोटे में डाल दें और फिर इसमें चांदी की किसी भी तरह की धातु को डाल दें। फिर इस लोटे को अपने सिर के उपर से सात बार घुमाएं और इसे ईशान कोण में रख दें। और ओम् गंगाधराय नमः मंत्र का जाप 21 बारी करें।
चन्दन की माला से 11 बार ओम् वक्रतंण्डाय हूं मंत्र का जाप करें। इससे उपाय से भी सरकारी नौकरी मिलने के संकेत प्राप्त होते हैं।

*हर सोमवार के दिन शिवजी के मंदिर में जाकर शिवलिंग पर एक थैली कच्चा दूध और साबुत चावल चढ़ाएं और मन में उनसे अपने दिल की बात करें। एैसा करने से नौकरी मिलने में आ रही हर तरह की बाधा टल जाती है।
*रोज सुबह पक्षियों को दाना देने से रोजगार और नौकरी की संभावना बढ़ जाती है। पक्षियों को आप बाजरा या सात प्रकार के अनाजों का मिश्रण भी दे सकते हैं। एैसा करने से मनचाही नौकरी मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

*नौकरी के लिए इंटरव्यू देने से पहले सुबह स्नान करते समय बाल्टी या टब में हल्दी मिलाकर स्नान करें। और प्रभु के सामने 11 अगरबत्ती जलाकर अपनी सफल होने की कामना करें। गुरु बार से 41दिन करे |

*नौकरी के लिए इंटरव्यू देने के लिए घर से निकलते वक्त एक चम्मच दही में एक चम्मच चीनी मिलाकर घर से बाहर निकलें। और ध्यान रखें कि घर से बाहर जाते समय सबसे पहले दायां पैर ही बाहर निकालें।


*किसी भी काम करने से नौकरी न मिल रही हो तो शुक्ल पक्ष में लगातार 21 दिनों तक कुंए में दूध डालें। कुंआ खाली या सूखा हुआ नहीं होना चाहिए।

नौकरी के प्राप्त करने के लिए घर से जाते समय एक नींबू पर चार लौंग चारों दिशाओं के अनुसार गाड़ दें। और ओम् श्री  हनुमते नमः का जाप 108 बार करें। और उस नींबू को भी अपने साथ ले जाएं। आपको नौकरी मिलने की संभावना बढ़ जाएगी।
सभी कार्यो में शुभ मुहूर्त का ध्यान रखे |
आप आपनी जन्म कुंडली से भी नौकरी या व्यापार के योग जान सकते है नौकरी व्यापार वर्धक यंत्र युक्त रत्न भाग्य वर्धक यंत्र धारण करे जो सफलता के योग निर्मित करेगे |

Monday, 8 August 2016

सुखी वैवाहिक जीवन जीने के 4 सरल उपाय

सुखी वैवाहिक जीवन जीने के 4 सरल उपाय--------


su khi vaivahik jivan jine ke 4 sarl upay 


Image result for  sukhi damptya jivanजो स्त्री शनिवार को चमेली के तेल का दीपक जलाकर 'श्री सुंदरकांड' का पाठ करती है, उसका दांपत्य जीवन सुखों से युक्त रहता है।

 विवाह होने से 4 दिन पहले 7 साबुत हल्दी की गांठ, पीतल के 3 सिक्के या टुकड़े, थोड़ा-सा केसर, थोड़ा-सा गुड़ व चने की दाल किसी पीले कपड़े में बांधकर कन्या अपनी ससुराल की दिशा की ओर फेंक दे। इससे कन्या ससुराल में सुखी दांपत्य जीवन में रहेगी।

हर रोज तुलसी के पौधे में जल चढ़ाएं।


'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम:' मंत्र का जाप करे|