Monday, 15 August 2016

नौकरी प्राप्त करने के लिए चमत्कारी उपाय


 नौकरी प्राप्त करने के लिए चमत्कारी  उपाय naokari prapt krne ke liy chamatkari upay


Image result for नौकरीहर व्यक्ति  चाहता है उसकी अच्छी नौकरी हो या उसका जो कारोबार है वह बढ़ता रहे।  बर्तमान में  अच्छी  पढ़ने के बाद भी नौकरी नहीं लग पाती है। कुछ न कुछ अड़चन ऐसी आती हैं जिनकी वजह से नौकरी नहीं मिल पाती है।ज्योतिष  के अनुसार नौकरी मिलने में भी ग्रह नक्षत्रों का योग होता है। जिसकी वजह से जीवनमें  काम बनते-बिगड़ते रहते हैं। यदि इस तरह की परेशानी आ रही हो तो आप कुछ ज्योतिष के  उपायों को विश्वास के साथ करें जिससे आपको अच्छी नौकरी तो मिलेगी ही साथ ही आपकी हर तरह की विघ्न बाधा ये  भी दूर होने लगेंगी।
*.* रोजगार पाने के लिए
*विश्व भरण पोषण करि जोई |*
*ताकर नाम भरत अस होई ||*
इस चौपाई का सवा लाख जाप करे राम दरवार गौरीगानेश का पूजन कर अभिमंत्रित हनुमान यंत्र रख कर संकल्प सहित करे 
* सूर्य स्त्रोत का पाठ दिन में तीन बार करे मनो कमाना सहित |

* नौकरी प्राप्त करने के लिए गंगाजल को एक पीतल के लोटे में डाल दें और फिर इसमें चांदी की किसी भी तरह की धातु को डाल दें। फिर इस लोटे को अपने सिर के उपर से सात बार घुमाएं और इसे ईशान कोण में रख दें। और ओम् गंगाधराय नमः मंत्र का जाप 21 बारी करें।
चन्दन की माला से 11 बार ओम् वक्रतंण्डाय हूं मंत्र का जाप करें। इससे उपाय से भी सरकारी नौकरी मिलने के संकेत प्राप्त होते हैं।

*हर सोमवार के दिन शिवजी के मंदिर में जाकर शिवलिंग पर एक थैली कच्चा दूध और साबुत चावल चढ़ाएं और मन में उनसे अपने दिल की बात करें। एैसा करने से नौकरी मिलने में आ रही हर तरह की बाधा टल जाती है।
*रोज सुबह पक्षियों को दाना देने से रोजगार और नौकरी की संभावना बढ़ जाती है। पक्षियों को आप बाजरा या सात प्रकार के अनाजों का मिश्रण भी दे सकते हैं। एैसा करने से मनचाही नौकरी मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

*नौकरी के लिए इंटरव्यू देने से पहले सुबह स्नान करते समय बाल्टी या टब में हल्दी मिलाकर स्नान करें। और प्रभु के सामने 11 अगरबत्ती जलाकर अपनी सफल होने की कामना करें। गुरु बार से 41दिन करे |

*नौकरी के लिए इंटरव्यू देने के लिए घर से निकलते वक्त एक चम्मच दही में एक चम्मच चीनी मिलाकर घर से बाहर निकलें। और ध्यान रखें कि घर से बाहर जाते समय सबसे पहले दायां पैर ही बाहर निकालें।


*किसी भी काम करने से नौकरी न मिल रही हो तो शुक्ल पक्ष में लगातार 21 दिनों तक कुंए में दूध डालें। कुंआ खाली या सूखा हुआ नहीं होना चाहिए।

नौकरी के प्राप्त करने के लिए घर से जाते समय एक नींबू पर चार लौंग चारों दिशाओं के अनुसार गाड़ दें। और ओम् श्री  हनुमते नमः का जाप 108 बार करें। और उस नींबू को भी अपने साथ ले जाएं। आपको नौकरी मिलने की संभावना बढ़ जाएगी।
सभी कार्यो में शुभ मुहूर्त का ध्यान रखे |
आप आपनी जन्म कुंडली से भी नौकरी या व्यापार के योग जान सकते है नौकरी व्यापार वर्धक यंत्र युक्त रत्न भाग्य वर्धक यंत्र धारण करे जो सफलता के योग निर्मित करेगे |

No comments:

Post a Comment