Monday, 29 August 2016

शनि कि साढ़े साती 2017 किन -किन पर है साढ़े साती व ढैय्या

shani ki sadhe sati 2017


शनि कि साढ़े साती 2017 किन -किन पर है साढ़े साती व ढैय्या



Image result for शनि ग्रहशनि 26 जनवरी 2017 को सायं 19:20  बजे वृश्चिक राशि से धनु राशि में प्रवेश कर जायेगा , शनि की यह स्थिति “साढ़े साती” में परिवर्तन कर देगी . शनि के धनु में प्रवेश करते ही तुला राशि के जातकों को साढ़े साती से पूरी तरह से मुक्ति मिल जाएगी , इसके अलावा वृश्चिक राशि वालों के लिए शनि साढ़े साती का अंतिम दौर प्रारंभ हो जायेगा तथा धनु वालों के लिए इसका मध्य भाग प्रारम्भ हो जायेगा और मकर राशि के जातकों के लिए “शनि साढ़े साती” प्रारम्भ हो जाएगी |
वृषभ  एव कन्या राशि पर शनि कि ढैय्या प्रारम्भ हो जाएगी |


No comments:

Post a Comment