Monday, 8 August 2016

सुखी वैवाहिक जीवन जीने के 4 सरल उपाय

सुखी वैवाहिक जीवन जीने के 4 सरल उपाय--------


su khi vaivahik jivan jine ke 4 sarl upay 


Image result for  sukhi damptya jivanजो स्त्री शनिवार को चमेली के तेल का दीपक जलाकर 'श्री सुंदरकांड' का पाठ करती है, उसका दांपत्य जीवन सुखों से युक्त रहता है।

 विवाह होने से 4 दिन पहले 7 साबुत हल्दी की गांठ, पीतल के 3 सिक्के या टुकड़े, थोड़ा-सा केसर, थोड़ा-सा गुड़ व चने की दाल किसी पीले कपड़े में बांधकर कन्या अपनी ससुराल की दिशा की ओर फेंक दे। इससे कन्या ससुराल में सुखी दांपत्य जीवन में रहेगी।

हर रोज तुलसी के पौधे में जल चढ़ाएं।


'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम:' मंत्र का जाप करे| 

No comments:

Post a Comment