महालक्ष्मी व्रत में धन लाभ की इच्छा रखते हों तो दक्षिणावर्ती शंख से अभिषेक
mahalaxmi vrat and poojan
भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी से आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तक महालक्ष्मी व्रत किया जाता है। इन 15 दिनों में रोज माता लक्ष्मी की पूजा विधि-विधान से की जाती है। इस बार ये व्रत 16 सितंबर, रविवार से शुरू हो रहा है जो 2 अक्टूबर, मंगलवार तक किया जाएगा। इस व्रत के दौरान महालक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए विशेष उपाय इस प्रकार हैं...
1 -इन 15 दिनों कभी भी कमल गट्टे की माला देवी लक्ष्मी को अर्पित करें और बाद में ये माला अपनी तिजोरी में रख लें।
2 देवी पुराण के अनुसार यदि आप धन लाभ की इच्छा रखते हों तो महालक्ष्मी का श्रृंगार सोने, चांदी आदि के आभूषणों से करें।
3 देवी महालक्ष्मी की पूजा में कौड़ी अर्पित करें और बाद में इसे अपने धन स्थान जैसे- तिजोरी या लॉकर में रख लें।
4 महालक्ष्मी व्रत के दौरान श्रीयंत्र या महालक्ष्मी यंत्र अपने पूजा स्थान पर स्थापित करें और रोज इसकी पूजा करें।
महालक्ष्मी व्रत के दौरान रोज देवी लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की भी पूजा करें। इससे भी धन लाभ के योग बनते हैं।
5 महालक्ष्मी व्रत के दौरान रोज दक्षिणावर्ती शंख में गाय का कच्चा (बिना उबला) दूध लेकर देवी लक्ष्मी की मूर्ति का अभिषेक करें।
6 महालक्ष्मी व्रत के दौरान रोज किसी लक्ष्मी मंदिर में कमल के फूल अर्पित करें। इससे भी देवी लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी।
दक्षिणावर्ती शंख प्राप्त करे +91 -7697961597
No comments:
Post a Comment