Tuesday, 4 September 2018

कछुआ, किस धातु का क्या असर करता है किस दिशा में रखें जाने

कछुआ,  किस धातु का क्या असर करता है किस दिशा में रखें जाने tortoise ke benefits


फेंगशुई की मानें तो घर में कछुए की प्रतिमा को रखना शुभ माना जाता हैं। इसी के चलते अधिकांश घरों में कई तरह के कछुए की प्रतिमा को रखने का चलन चल गया हैं। यहां तक की लोगों ने अच्छी किस्मत के लिए कछुए की डिजाइन की बनीं रिंग भी अंगुलियों में पहनना शुरू कर दिया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कौनसा कछुआ शुभ हैं और कौनसा अशुभ।
Image result for कछुवा रखने के फायदेघर में हमेशा ही क्लेश, लड़ाई- झगड़ों आदि का माहौल रहने पर कछुए का जोड़ा रखने से माहौल सकारात्मक होता हैं।
 अगर आप आर्थि​क तंगी से जूझ रहे हैं तो आपको कोई दूसरा नहीं, बल्कि क्रिस्टल से बना हुआ कछुआ रखना चाहिए। इसे घर या आॅफिस की उत्तर दिशा में रखें और मुं​ह अंदर की तरफ रहे। ध्यान रहे इसे किसी सूखे स्थान पर रखने की बजाय बर्तन में पानी भरकर रखें। 
अगर आपने अभी अभी कोई नया व्यापार शुरू किया हैं तो आपको चांदी से बना हुआ कछुआ रखना चाहिए जो आपके व्यापार को सफलता तक पहुंचाने में मदद कर सके।
नौकरी में अगर आपको लंबे समय से कोई प्रमोशन नहीं मिल रहा हैं और अभी मिलने की भी कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही हैं तो आज से ही पीतल का बना कछुआ अपने आस-पास रखना शुरू कर दें। 
अगर आपको संतान की प्राप्ति चाहिए तो किसी और क​छुए की तरफ ध्यान ना दें। इसके लिए घर में ऐसा कछुआ रखें, जिसकी पीठ पर बच्चे वाला कछुआ हो।
कड़ी मेहनत करने के बावजूद भी अगर आपको कैरियर में सफलता नहीं मिल रही हैं तो आपको अपने आस- पास मेटल से बना हुआ कछुआ रखना चाहिए जो कैरियर के लिए शुभ माना जाता हैं।
 घर में आए दिन सदस्यों का बीमार पड़ना और किसी भी प्रकार की दवाईयों का कोई खास असर ना होने की स्थिति में घर में मिट्टी से बना हुआ कछुआ रखें।

No comments:

Post a Comment