नए साल 2019 में करें ये उपाय, मिलेगी हर काम में सफलता
-new-year-2019नए साल 2019 में
दुर्भाग्य या बुरे समय से परेशान लोगों के लिए यह अच्छा मौका है, अपनी किस्मत बदलने का। जिन लोगों के जीवन में काफी समय से परेशानियां और असफलताएं मिल रही है, उन्हें नए साल में कुछ खास उपाय करना चाहिए।1 उगते हुए सूर्य को ताबें के बर्तन में जल में गुड़ और सिंदूर मिलाकर अर्पित करें. यह उपाय आपकी नौकरी में कामयाबी के लिए शुभ रहेगा.
2 किसी गाय की भी घास या रोटी खिला सकते है
3 वैवाहिक जीवन की परेशानियों को दूर करना चाहते हैं तो शिवलिंग पर इत्र चढ़ाएं
4 किसी गरीब व्यक्ति को अन्न दान करें
6 तांबे के लोटे में पानी भरे और उसमें थोड़ा सा केसर भी डाल लें. इसके बाद ये पानी शिवलिंग पर चढ़ाएं
7 अपने गल्ले या पैसे रखने की अलमारी को कुछ इस तरह रखें कि उसका मुंह उत्तर की दिशा की ओर हो। उत्तर दिशा धन के देवता कुबेर की है, ऐसा करने से आपकी आय में वृद्धि होगी।
No comments:
Post a Comment