Wednesday, 12 December 2018

जीवन मे सफल होने से कोई नहीं रोकेगा- अगर करेंगे ये उपाय


जीवन मे सफल होने से कोई नहीं रोकेगा- अगर करेंगे ये उपायtips-success-in hindi



भाग्य साथ नहीं देगा तो कितनी भी मेहनत कर लें सफलता नहीं मिलती। इच्छाशक्ति, आत्मविश्वास और व्यक्तित्व, ये तीन बातें सफलता तय करती है।

इच्छाशक्ति मजबूत करने के लिए क्या करें----

 सबसे पहले तो आपको धैर्य से काम लेना होगा। असफलता हाथ लगे तो निराश न हों। 
कोई आध्यात्मिक गुरु बनाएं और उनसे मार्गदर्शन लें। 
सकारात्मक ऊर्जा वाले लोगों के पास बैठें, नकारात्मकता से दूर रहें। ऐसे लोगों से दूर रहें जो सिर्फ दूसरों की बुराई करते हों, दूसरों के दोष देखते हों। 
ध्यान करें और बीज मंत्र हूं का जाप करते रहें। 
शनिवार के दिन तांबे या सोने की अंगूठी में मध्यमा अंगुली में एमेथिस्ट धारण करें। लेकिन किसी ज्योतिष को कुंडली दिखा लें। 
शनि यदि मारकेश हो तो एमेथिस्ट धारण न करें। 
सोमवार के दिन चांदी ब्रेसलेट या माला के रूप में स्फटिक पहन सकते हैं। इच्छाशक्ति इससे बहुत तेजी से बढ़ती है। 
यदि असली एक मुखी रूद्राक्ष लिए जाए तो सोने या चांदी के पेंडेंट में पहनें।

आत्मविश्वास कैसे बढ़ाएं-----आध्यात्मिक गुरु से मार्गदर्शन लें।
 मानसिक रूप से ऊं नमः शिवाय मंत्र का जाप करते रहें। 
एकाग्रता बढ़ाने के लिए लाल बिंदु पर ध्यान लगाकर मेडिटेशन करें। आठ  मुखी या 11 मुखी रूद्राक्ष धारण करें। 

No comments:

Post a Comment