Monday, 4 December 2017

दिसंबर मास मे जन्म लेने वाले लोगों में ये 4 बाते

दिसंबर मास मे जन्म लेने वाले लोगों में ये 4 बाते 

4 prediction-are-born-in-december-month



ज्योतिषशास्त्र के अनुसार,मनुष्यके जन्म के समय जो ग्रह-नक्षत्र होते हैं उससे ही भविष्य तय हो जाता है। इसी को किस्मत कहते हैं। प्रत्येक माह व दिन में ग्रहों और नक्षत्रों का योग अलग अलग होता है। यही कारण है कि एक ही दिन और एक ही महीने में जन्म लेने वाले लोगों का भविष्यफल अलग-अलग होता है।
 दिसंबर मास मे जन्म लेने वाले लोगों में कुछ बातें कॉमन रूप से पाई जाती हैं। 
1- इस माह जन्म लेने वाले ज्यादातर लोग अपनी मर्जी का करने वाले होते हैं। यह लोग पूरी तरह से नकारा तो नहीं लेकिन आलसी जरूरी होते हैं। 15 दिसंबर के बाद जन्म लेने वाले लोग कलाकार और दार्शनिक प्रकृति के होते हैं।
2- दिसंबर फर्स्ट हाफ में पैदा हुए लोगों को काल्पनिक दुनिया में खोए रहना पसंद होता है। ऐसे लोग कई बार अति भावुकता के कारण दूसरों के लिए परेशानी खड़ी करते हैं। ऐसे लोगों को अपने घर, परिवार को छोड़कर दूर जाना पसंद नहीं होता। इसी वजह से कई बार नौकरी या अन्य लाभ के अवसर भी गंवा देते हैं।
3- दिसंबर में जन्मे लोगों में गजब का आकर्षण होता है।  लोगों में एक जबरदस्त गुण ये होतो है कि यह किसी भी महफिल में छा जाने की क्षमता रखते हैं।

4 - दिसंबर अंत में जन्में लोग यदि अपने अंदर थोड़ी गंभीरता लाएं तो इनके अंदर दुनिया को लोहा मनवाने की क्षमता होती है। माना जाता है कि ऐसे लोग चंचलता के कारण एक जगह पर अपना ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते। यदि आप दिसंबर में पैदा हुए लोगों के आस-पास हैं तो आपको खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि ऐसे लोग दिल खोलकर खर्च करने वाले होते हैं। दिसंबर में पैदा लोगों के पास लक्ष्मी की कमी नहीं होती। ये लोग पैसा खर्च के करने के साथ बचत करने में भी माहिर होते हैं। लक्ष्मी की क्र्पा विशेष होती है 

No comments:

Post a Comment