anushka sharma ki kundli
|
| Anushka Sharma |
DATE OF BIRTH | : | 01 May 1988 |
TIME OF BIRTH | : | 12:00 PM |
PLACE OF BIRTH | : | Bangalore, Karanataka |
अनुष्का शर्मा का जन्म राहु की दशा में हुआ। जन्म कुंडली में राहु के आठवे घर में होने के कारण इनको जिंदगी में सेहत की में खराबी, धोखे, डिप्रेशन आदि जैसी खराबी होती रहेगी साथ ही इनकी कुंडली में मांगलिक दोष है जिसके कारण इनके स्वभाव में जिद्दीपन व थोड़ा सा गुस्से वाला बनाता है और जिंदगी में स्ट्रगल देता है। गुरु ख़राब होने से इनकी पढाई लिखाई में भी दिक्कते लगी रहती है और उतार चढ़ाव की स्थिति बनी रहती है।
इनकी जिंदगी में धार्मिक कार्यो से जुड़ना अच्छा फल देगा, , कुंडली में शनि छटे घर में बैठकर पेट में समस्यां देगा। चंद्रमा चौथे घर में बैठकर रुपैये पैसे का सुख, प्रापर्टी सुख, मन में सुख देने में सक्षम है सार्वजनिक कार्यो जनता से जुड़े कार्यो से लाभ होता है । सूर्य, बुध की युति इनकोअपने परिश्रम नाम और यश वाला बनती है लग्न है तुला चंद्र राशि है तो काफी आकर्षकसुंदर बनाता है। इनकी कुंडली के योग में एक लव अफ़ेयर का योग बनाता है, जोकि शुक्र की दशा 4 मार्च 2011 से 1 नवम्बर 2013 तक रही जिसके चलते प्रेम संबंधों का आगमन हुआ क्योकि शुक्र की पंचम भाव को देख रहा है जो प्रेम का भाव है । मंगल की दशा 21 दिसंबर 2015 से 25 नवम्बर 2016 तक रही जिसमे इनका ब्रेकअप हुआ क्योकि मंगल सप्तम मे और जब भी इसकी दशा अंतर आएगी कलहअशांति उत्पन्न होगी । अब गुरु कीमहा दशा मे राहू का अंतर मे शनि प प्र्यंटर मे मंगल कार्यहोगे जोकि 2019 राहू का अंतर है इस दशा में मंगल कार्यो के योग बनते है और 11-12 -2017 को विवाह हुयाआगे शनि की महा दशा मिश्रित फल करेगी
No comments:
Post a Comment