नौकरी में तरक़्क़ी के अचूक उपाय
nokari me tarkki ke achuk upay
नौकरी या प्रमोशन की इच्छा रखने वाले जातकों को एवं नौकरी में रुकावटों दूर करने , तरक्की अथवा मनवांछित स्थानांतरण पाने के लिए सरल व अचूक उपाय है। जो आपकी पदोन्नति, नौकरी प्राप्ति एवं आय की वृद्धि का कारक बनेंगे|
- किसी ग़रीब को काले कंबल का दान करें
- पिसी हुई हल्दी को बहते पाने में डालें
- घर से निकलने से पूर्व पहले दाहिना पैर निकालें
- सोमवार को कनिष्ठिका अँगुली में चाँदी की अंगूठीधारण करें
- सुबह पीपल के वृक्ष पर जल चढ़ाएँ एवं पदोन्नति की कामना करें
- रविवार या मंगलवार के दिन मन में पदोन्नति की कामना करते हुए लाल कपड़े में जटा वाला नारियल बांधें और उसे पूर्व दिशा की ओर बहते हुए जल में प्रवाहित करें
- शुक्ल पक्ष में पड़ने वाले सोमवार के दिन सिद्ध योग में तीन गोमती चक्र को चाँदी के तार में बाँधकर अपने पास रखें
- घर से निकलते समय एक नींबू को अपने सिर के ऊपर से 7 बार घुमाएँ और चार लौंग इसके अन्दर डालें। अब इस नींबू को अपनी जेब या बैग में रखें और शाम को किसी बहते पानी में या किसी सुनसान जगह रख दें
- यदि मनचाहा स्थानांतरण चाहते हैं तो अपने तकिये के नीचे आर्क की जड़ को रखकर सोएँ
- प्रत्येक शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष के नीचे सरसो के तेल का दीपक जलाकर 7 परिक्रमा करें।
- प्रत्येक गुरुवार को पीपल के वृक्ष को जल चढ़ाएँ लेकिन वृक्ष को स्पर्श न करें
- पिता की सेवा करें
- पीपल के 11 साबुत पत्ते लेकर उन पर लाल सिन्दूर से राम-राम लिखकर प्रत्येक पत्ते को माथे से लगाकर साइड रखते जाएं। जब सभी पत्तों पर राम-राम लिख जाये तो मौली माला बनाकर हनुमान जी से अपनी नौकरी की प्रार्थना करते हुए उन्हें ये माला पहना दें। ऐसा लगातार 7 शनिवार तक करें
- नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाते ॐ हं हनुमंते नमः मंत्र का 21 बार जाप करके मीठा भोग लगा दे
- अपनी जन्म पत्रिका दिखाकर दशम भाव तथा दशमेश को मज़बूती प्रदान करें तब नोकरी मे तरक्की होतीहै पदोन्नति, नौकरी प्राप्ति एवं आय की वृद्धि का कारक बनेंगे ! उपरोक्त तरक़्क़ी मे सहायक होगे आप अपनी कुंडली दिखा सकते है पारमर्श ले सकते है |
No comments:
Post a Comment