मेष राशि का वार्षिक राशिफल 2018
Mesh Rashifal 2018
मेष राशि मे वर्ष 2018यह वर्ष आपके लिये नई-नई चीज़ों को जानने का कारक है। साथ ही व्यक्तिगत से लेकर व्यावसायिक जीवन में मांगलिक कार्यों के होने के भी योग बन रहे हैं जनवरी यह समय आपके कामकाजी जीवन के लिये बहुत ही अच्छा रहने के आसार हैं। इस समय आप थोड़े से अतिरिक्त प्रयासों से नाम व प्रसिद्धि पा सकते हैं।किसी बात को लेकर उनके साथ मनमुटाव भी हो सकता है। मार्च मे गुरु दांपत्य जीवन में आपके लिये परेशानियां खड़ी कर सकते हैं। स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर होने के आसार हैं। अप्रैल मे आपको अपनी मेहनत पर यकीन रखने की आवश्यकता होगी क्योंकि भाग्य का साथ आपको कम ही मिलने के आसार हैं। कामकाजी जीवन में यह समय थोड़ा मंदा रहने के संकेत हैं। मई मे किसी नई परियोजना में धन निवेश करने से बचें हानि हो सकती है। प्रतिद्वदी भी इस समय आप पर हावि हो सकते हैं।जूनमें आप पर कामकाज का दबाव अत्यधिक हो सकता है। वरिष्ठ अधिकारियों या फिर परिवार में बड़े बुजूर्गों के साथ आपके वैचारिक मतभेद बढ़ सकते हैं। आप अपनी सेहत में भी इस समय गिरावट महसूस कर सकते हैं। हालांकि माता के स्वास्थ्य के प्रति आपकी चिंताओं में कमी आयेगी और उनकी सेहत बेहतर होने के आसार हैं। जुलाई माह मे बृहस्पति की चाल बदलेगी जिससे आपके दांपत्य जीवन की दिक्कतें दूर हो सकती हैं। साथ ही व्यवसाय में भी आपको अपेक्षानुसार परिणाम मिलने आरंभ हो सकते हैं। आपके लाभ में भी इस समय वृद्धि होने के आसार हैं। सेहत भी बेहतर रहेगी। यदि लंबे समय से नये घर या नई गाड़ी के लिये प्रयासरत हैं तो इस समय सफलता मिलने के आसार भी बनेंगें।अगस्त के अंत में सेहत बेहतर होगी। पिता के प्रति आपके संबंध बेहतर होने की संभावना है लेकिन माता के प्रति आपकी चिंताएं बढ़ सकती हैं। सितंबर माह मे शनि आपको कामकाजी जीवन में फिर से तेजी आयेगी व भाग्य भी इस समय आपका साथ देगा। इस समय प्रतिद्वंदियों पर भी आप हावि रहेंगें।
अक्तूबर महीने में बृहस्पति के परिवर्तन से वह आपकी राशि से अष्टम में गोचररत होंगे। हो सकता है इस समय लिये गये निर्णयों से आपको लाभ न मिले और आपको आर्थिक रूप से नुक्सान भी झेलना पड़े। इस समय निवेश करने का निर्णय अच्छे से विचार-विमर्श करने के पश्चात ही करें। अपनी सेहत पर भी इस समय आपको ध्यान देने की आवश्यकता होगी।
नवंबर माह मे समय आर्थिक तौर पर आपके लिये लाभदायक रहेगा। इस समय संपत्ति में वृद्धि के योग भी आपके लिये बनेंगें। साथ ही आप अपने संचित धन या बचत में भी बढ़ोतरी कर सकते हैं। वर्ष के अंत दिसंबर मे आपके लिये निवेश के अवसर लेकर आ सकता है। प्रोपर्टी में निवेश करना आपके लिये लाभकारी रहने के आसार हैं। वार्षिक राशिफल 2018 में मेष राशि वालों को उतार-चढ़ाव देखने पड़ेंगें।
No comments:
Post a Comment