Monday, 26 March 2018

सुलेमानी हकीक पहनने से होते है चमत्कारी लाभ

Sulemani Hakik  stone  

 सुलेमानी हकीक पहनने से  होते है चमत्कारी लाभ 


Sulemani Hakik की (भाग्‍य जगाने वाला) स्‍टोन माना जाता है। इसको पहनने से व्‍यक्ति पॉजिटिव एनर्जी से भर जाता है और हमेशा प्रसंन दिखाई देता है। 

Image result for सुलेमानी हकीकइसके अलावा Sulemani Hakik को प्रोटेक्‍टिव स्‍टोन यानि की सुरक्षा करने वाले रत्‍न की तरह भी इस्‍तेमाल किया जाता है। सुलेमानी हकीक साथ रखने से बुरी नजर आप पर नहीं पड़ती और बुरी आत्‍माओं से भी आपका बचाव होता है। इसलिए ही माताएं अपने नवजात बच्‍चों के आस-पास इस पत्‍थर को रखती हैं।कि सुलेमानी हकीक को पहनने से या उसे आस-पास रखने मात्र से ही आत्‍मविश्‍वास में बढ़ोत्‍तरी होती है। 

यह नकारात्‍मक ऊर्जा को बाहर करता है जिससे उदासी, उलझन और चिड़चिड़ा पन दूर होता है।गुणों से भरा हुआ यह पत्‍थर शरीर में सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार करता है और प्राकृतिक रूप से व्‍यक्‍ति को बैलेंस करता है।
 ऐसा देखा गया है कि बैड रूम में इस पत्‍थर को रखने से नींद अच्‍छी आती है और रात को चौंक कर जागने की आदत भी कम हो जाती हैSulemani Hakik रिश्‍तों को अच्‍छा बनाए रखने के लिए भी बहुत उपयोगी माना गया है। यह शादी-शुदा जीवन में प्‍यार को बरकरार रखता है।

सुलेमानी हकीक पहनने से व्‍यक्ति अपने लक्ष्‍य के प्रति ज्‍यादा फोकस और समर्पित होता है। ऐसा माना जाता है कि इसको पहनने से कार्यक्षेत्र में ज्‍यादा अच्‍छा परफार्मेंस हो जाता है, काम में मन लगता है और बेकार की बातें मन में नहीं आती हैं। हृदय और मस्‍तिष्‍क के बीच संतुलन बनाता है जिससे निर्णय क्षमता में भी सुधार होता है।

call  ---+917697961597



Monday, 5 March 2018

रुका धन प्राप्त करने के सरल उपाय

रुका धन प्राप्त करने के सरल उपाय 


धन संबंधी लाभ के लिए उपाय  
अधिक प्रयासों के बावजूद यदि धन संबंधी नुकसान न रुक रहा हो, तो प्रतिदिन कौओं को गेहूं की रोटी खिलाएं। 

यदि अकारण ही धन खर्च होता रहता है, तो शुक्ल पक्ष के शनिवार से आरंभ करते हुए प्रत्येक शनिवार को काले कुत्ते को तेल से चुपड़ी रोटी खिलाएं। 

किसी को भी दिया गया धन या कर्जा वापिस मिलने में परेशानी आ रही हो, तो
‘ॐ सूर्याय नमः 
मंत्र का जप करते हुए सूर्योदय के समय तांबे के पात्र में जल और लाल मिर्च के ग्यारह बीज मिलाकर सूर्य देव को अर्घ्य दें।

Friday, 2 March 2018

बेरोजगारी दूर करने के सरल उपाय

बेरोजगारी दूर करने के सरल उपाय 

Image result for what in hindiबेरोजगारी दूर करने के सरल उपायSimple solutions to remove unemployment

#  इंटरव्यू में जाने से पहले लाल चंदन की माला से नीचे लिखे मंत्र का 11 बार जप करें ऊं वक्रतुण्डाय हुं |
ध्यान रखें जप से पूर्व भगवान गणेश की पूजा करें और गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करते हुए दूध से अभिषेक करें। 
##शनिवार को हनुमानजी के मंदिर में जाकर मोतीचूर के लड्डुओं का भोग लगाएं। घी का दीपक जलाएं और मंदिर में ही बैठकर लाल चंदन की या मूंगा की माला से 108 बार इस मंत्र का जप करें।कवन सो काज कठिन जग माही।जो नहीं होय तात तुम पाहिं।।
मंत्र का जप करें और 40 दिनों तक रोज अपने घर के मंदिर में इस मंत्र का जप 108 बार करें। 40 दिनों के अंदर ही आपको रोजगार मिलेगा।
# शनैश्चरी अमावस्या के दिन एक कागजी नींबू लें और शाम के समय उसके चार टुकड़े करके किसी चौराहे पर चारों दिशाओं में फेंक दें।

लाजवर्त स्टोन देता है सफलता -जीवन की निराशा को करे दूर

 Lapis Luzuliलाजवर्त स्टोन देता है सफलता -जीवन की निराशा को करे दूर 
 Astrological Benefits of wearing Lapis Luzuli


Image result for लाजवर्त रत्न के फायदे

लाजवर्त को धारण करने के बाद व्यक्ति पर राहु, शनि और केतु का दुष्प्रभाव खत्म हो जाता है । शनि , राहु और केतु के प्रकोप से बचाता है और दुर्भागय को दूर कर के व्यक्ति को सफलता दिलाता है । व्यक्ति पर बुरी नजर, काला जादू , टोने – टोटके का प्रभाव नहीं होता है । लाजवर्त कोई भी व्यक्ति धारण कर सकता है 
लाजवर्त पत्थर के लाभ :

यदि आपको शनि की साढ़ेसाती चल रही है तो आप लाजवर्त धारण कर सकते है और लाभ प्राप्त कर सकते है ।
यदि किसी व्यक्ति द्वारा घर पर या आप पर कुछ किया-कराया हुआ अनुभव होता हो तो लाजवर्त को धारण करने से लाभ मिलता है । बुरी नज़र से बचाव करता है |
यदि आपको केतु और राहु की महादशा या अन्तर्दशा चल रही है तो आप लाजवर्द धारण कर सकते है और लाभ प्राप्त कर सकते है ।
नौकरी और व्यवसाय में आ रही अड़चनो को दूर करता है ।
पितृ दोष को खत्म करता है ।
लाजवर्त विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभदायक है । लाजवर्त विद्यार्थी का आत्म विश्वास बढ़ा देता है और विद्यार्थी की शिक्षा में एकाग्रता भी बढ़ जाती है ।
लाजवर्त को धारण करने के बाद धीरे धीरे आपके व्यवसाय में तरक्की होती है |यदि व्यवसाय काला जादू या टोना – टोटका की वजह से मंदा चल रहा है तो आपको लाजवर्त धारण करने से लाभ अवश्य मिलेगा ।
अगर घर में बरकत नही होती है तो बरकत होने लगती है |

लाजवर्त को धारण कर ने से डिप्रेशन/तनाव दूर होता है । और सेहत अच्छी होती है ।
लाजवर्त राहु, केतु और शनि द्वारा आ रही बाधाओ को दूर करता है और व्यक्ति को सफलता मिलने लगती है |
लाजवर्त को धारण करने के बाद व्यक्ति का दुर्घटना और एक्सीडेंट से बचाव रहता है ।
यदि आपकी कुंडली में कालसर्प दोष है तो आपको लाजवर्त धारण कर ने से लाभ अवश्य मिलेगा ।
आपको लाजवर्त शनिवार को चाँदी की अंगूठी में बनवा के सीधे हाथ की मध्यमा उंगली (middle finger) में धारण करना है |